Amitabh Bacchan Biography hindi

https://www.jankari.xyz/2021/10/Amitabh-bacchan-biography-hindi.html

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को यूपी के इलाहाबाद में हुआ था! आप के बचपन का नाम iqbal था! इनकी प्रारंभिक शिक्षा Allahabad में हुई! Graduation की पढ़ाई इन्होंने दिल्ली से की पढ़ाई के साथ साथ नाटक में भी काम किया करते थे! Graduation पूरा करने के बाद नौकरी की तलाश  की, पर सफलता ना मिल सकी  फिर एक दोस्त के कहने पर All India Redio में job किया  वहां पर इनकी आवाज को मोटा और भद्दा बता कर निकाल दिया गया उसके बाद उन्होंने Kolkata में 5 साल प्राइवेट जॉब किया!

Stardum की शुरुआत 1973  -1983
1973  में जब प्रकाश मेहरा ने इन्हें अपनी film ज़ंजीर (1973 ) में इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका के रूप में अवसर दिया तो यहीं से इनके कैरियर में प्रगति का नया मोड़ आया। यह film इससे पूर्व के रोमांस भरे सार के प्रति कटाक्ष था जिसने अमिताभ बच्चन को एक नई भूमिका Angry Young man  में देखा जो बॉलीवुड के एक्शन हीरो बन गए थे! 

यही वह प्रतिष्‍ठा थी जिसे बाद में इन्हें अपनी फ़िल्मों में हासिल करते हुए उसका अनुसरण करना था। Box office पर success पाने वाले एक जबरदस्त Actor के रूप में यह उनकी पहली film थी! जिसने उन्हें सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष कलाकार film fair award के लिए मनोनीत करवाया। 1973  ही वह साल था जब इन्होंने 3 जून को जया से विवाह किया और इसी समय ये दोनों न केवल जंजीर में बल्कि एक साथ कई film में दिखाई दिए! 

जैसे अभिमान जो इनकी शादी के केवल एक month बाद ही रिलीज हो गई थी। बाद में हृषिकेश मुखर्जी के निदेर्शन तथा बीरेश चटर्जी द्वारा लिखित नमक हराम फ़िल्म में विक्रम की भूमिका मिली जिसमें दोस्ती के सार को प्रदर्शित किया गया था। राजेश खन्ना और रेखा के विपरीत इनकी सहायक भूमिका में इन्हें बेहद सराहा गया और इन्हें Best Supporting Artist का film fair award दिया गया।

कुछ Awards- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कार ,15 Film fair award मिला और 41 बार Nominate हुए ,पद्दम श्री, पद्दम भूषण ,पद्दम विभूषण

Politics : 1984-1987
1984 में  amitabh ने अभिनय से कुछ समय के लिए विश्राम ले लिया और अपने पुराने मित्र राजीव गांधी की सपोर्ट में राजनीति में कूद पड़े।  उन्होंने इलाहाबाद लोक सभा सीट से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को इन्होंने आम चुनाव के इतिहास में (68.2 %) के मार्जिन से विजय दर्ज करते हुए चुनाव में हराया था। 

हालांकि इनका राजनीतिक कैरियर कुछ अवधि के लिए ही था! जिसके तीन साल बाद इन्होंने अपनी राजनीतिक अवधि को पूरा किए बिना त्याग दिया। इस त्यागपत्र के पीछे इनके भाई का बोफोर्स विवाद में अखबार में नाम आना था, जिसके लिए इन्हें अदालत में जाना पड़ा।  इस मामले में बच्चन को दोषी नहीं पाया गया।

उनके पुराने मित्र amar singh ने इनकी कंपनी एबीसीएल के फेल हो जाने के कारण आर्थिक संकट के समय इनकी मदद कीं। इसके बाद बच्चन ने amar singh की राजनीतिक पाटी samajwadi party को सहयोग देना शुरू कर दिया। जया बच्चन ने samajwadi party पार्टी ज्वाइन कर ली और राज्यसभा की सदस्या बन गई।  

बच्चन ने samajwadi party पार्टी के लिए अपना समर्थन देना जारी रखा जिसमें राजनीतिक अभियान अर्थात प्रचार प्रसार करना शामिल था। इनकी इन गतिविधियों ने एक बार फिर मुसीबत में डाल दिया और इन्हें झूठे दावों के सिलसिलों में कि वे एक किसान हैं के संबंध में कानूनी कागजात जमा करने के लिए अदालत जाना पड़ा I 

बहुत कम लोग ऐसे हैं जो ये जानते हैं कि स्‍वयंभू प्रैस ने amitabh bacchan पर प्रतिबंध लगा दिया था। stardust और कुछ अन्य पत्रिकाओं ने मिलकर एक संघ बनाया, जिसमें  amitabh के शीर्ष पर रहते समय 15 वर्ष के लिए Ban लगा दिया गया। इन्होंने अपने प्रकाशनों में amitabh के बारे में कुछ भी न छापने का फैसला लिया। 1989  के अंत तक बच्चन ने उनके सेटों पर प्रेस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा था। 

लेकिन, वे किसी विशेष पत्रिका के खिलाफ़ नहीं थे।  ऐसा कहा गया है कि बच्चन ने कुछ पत्रिकाओं को Banned कर रखा था क्योंकि उनके बारे में इनमें जो कुछ प्रकाशित होता रहता था उसे वे पसंद नहीं करते थे और इसी के चलते एक बार उन्हें इसका अनुपालन करने के लिए अपने विशेषाधिकार का भी प्रयोग करना पड़ा।

QnA?

अमिताभ बच्चन की सबसे हिट फिल्म - अमिताभ बच्चन की कुछ फिल्में बहुत ज्यादा हिट है मगर इन सब मूवीस में सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म कुली और शोले फिल्म है इन दो फिल्मों के बाद से अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल गई थी और वह बहुत बड़े फिल्मी सितारे के रूप में उभरे थे। यह दो फिल्में अमिताभ बच्चन की जिंदगी की सबसे हिट फ़िल्में हैं।

अमिताभ बच्चन की बेटी का फोटो –

Amitabh Bacchan ki beti photo

अमिताभ बच्चन की उम्र – इस साल अमिताभ बच्चन की आयु (Amitabh Bachchan age 2021) 79 वर्ष है। 

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म – अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म का नाम सात हिंदुस्तानी था उस समय अमिताभ बच्चन एक छोटी सी नौकरी किया करते थे और इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। 

Amitabh Bachchan net worth – बॉलीवुड में 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति जानकर आप लोग सो जाएंगे जहां अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 450 मिलियन डॉलर है अगर आप इसे रुपयों में बदलेंगे तो यह 3322 करोड़ रूपए बनता है।

दोस्तों,हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ