अब इजराइल में जबरन लड़कियों के साथ होगा ये काम, देखें full video

इजराइल के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिन्हें आज के समय में हर भारतीय को पता होना बहुत जरूरी है ! facts about Israel 

दोस्तों, इजराइल दुनिया के सबसे छोटे व नए राष्ट्रों में से एक है, जो चारों तरफ से दुश्मन देशों से गिरा हुआ है!

और दुश्मन देश भी ऐसे हैं जो इज़राइल को किसी भी तरीके से खत्म कर देना चाहते हैं, लेकिन फिर भी इजराइल से उसके शत्रु देश घबराते है, इजराइल नहीं। 


इस पोस्ट में इजराइल की ताकत, उसके लोगों के बारे में हम जानेंगे, परंतु संक्षिप्त रुप से आपको बता दिया गया है कि इजराइल किस तरह का देश है। 

इसराइल के शत्रु देश भी कहते हैं की इजराइल सदा अपने दुश्मनों के घर में घुस कर उन्हें मारने की फ़िराक में रहता है। यह सब संभव हुआ इजराइल के स्वाभिमानी एवं देशभक्त लोगों की वजह से!



amezing facts about Israel Hindi

  • इजरायल दुनिया का अकेला यहूदी राष्ट्र है। जो अपनी पैदाइश के मुताबिक सबसे नया(67 वर्ष) है।
  • इजराइली लोग प्रति व्यक्ति फलों और सब्जियों के विश्व के सबसे बड़े उपभोक्ताओ में से एक हैं
  • इजराइल के नोटों पर ब्रेहल लिपि चिन्ह है ताकि अंधा व्यक्ति भी उसे पढ़ सकें
  • इजराइल के वैज्ञानिकों ने फैसला सुनाया कि जिराफ का मांस और दूध में कोषेर होता है
  • हाल ही के आंकड़ों के मुताबिक पता चलता है कि इसराइल में सबसे लोकप्रिय बच्चे का नाम नोम है, यह नोम लड़का और लड़की दोनों के लिए है नोम शब्द का अर्थ होता है सुखद।
  • इजराइल की एक कंपनी ने दुनिया में पहली बार जेलीफिश से बचाने वाली क्रीम विकसित की है
  • इजराइल के ऊपर स्थित हवाई क्षेत्र एक ( पक्षी सुपर हाईवे ) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां 200 अलग-अलग प्रजातियों में कम से कम 500 मिलियन पक्षी प्रत्येक बसंत की शुरुआत से लेकर आखिर तक उड़ते हैं
  • 1952 में प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को इजराइल के राष्ट्रपति के पद की पेशकश की गई थी उन्होंने नम्रतापूर्वक पद को ठुकरा दिया था
  • इजराइल में दुनिया की तीसरे नंबर की उद्यमशीलता दर है
  • इजराइल अंडरवेट मॉडल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश था
  • इजरायल ने 3 बार यूरो विजन गीत प्रतियोगिता जीती।
  • इजराइल को मध्यपूर्व का समलैंगिक राजधानी भी कहा जाता है
  • इजराइल के पास 137 ऑफिशियल बीच है
  • इसकी आबादी के संबंध में यदि बात करें तो इजराइल में कॉलेज की डिग्री का उच्चतम अनुपात है
  • मोटोरोला कंपनी ने सर्वप्रथम अपना पहला सेलफोन इजरायल में ही विकसित किया था
  • इजराइल में ही वॉइस मेल को विकसित किया गया था
  • इसराइल ने ही दुनिया का पहला एंटीवायरस 1979 में बनाया था
  • इजराइल देश की दो आधिकारिक भाषाएं हैं पहली हिब्रू और दूसरी अरबी।
  • इजरायल ने दुनिया में किसी भी अन्य देश की तुलना में अन्य भाषाओं में से अधिक पुस्तकों का अनुवाद किया है
  • इजरायल एकमात्र देश है जो एक निश्चित भाषा को पुनर्जीवित करता है और इसे अपनी राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करता है
  • इज़राइल का राष्ट्रीय पक्षी ( hoopoe ) है
  • इजराइल दुनिया के 9 देशों में से एक है जिसका खुद का एक सेटेलाइट सिस्टम है
  • इसराइल में पंजीकृत सभी वकीलों में से 44% से अधिक महिलाएं हैं.
  • इजरायल का राष्ट्रीय फूल Cyclamen persicum है
  • यदि इसराइल के भू-भाग की बात करें तो इसराइल के पास मध्यपूर्व की कुल भूभाग का एक परसेंट में से 1 बटा 6 / इजराइल के पास है
  • इजराइल के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है
  • 2003 में फिलिस्तीनी और इस्राएली नेताओं ने राष्ट्रपति ( जॉर्ज डब्ल्यू बुश ) के रोड मैप जो कि एक शांति की व्यापक रूप रेखा थी उसके लिए दोनों ही नेता सहमत हुए लेकिन बात ना बन पाने के कारण यह संघर्ष अभी भी जारी है
  • इजराइल में सूअर को पालना पूरी तरह से प्रतिबन्ध है
  • इजराइल खुफ़िआ एजेंसी ( MUSAD ) है जो अपने मिशनों के कारण विश्वविख्यात है इसने एक से बढ़कर एक ऑपरेशन्स को अंजाम दिया है
  • इज़राइल दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जो अपने देश पर हमला करने की खुली चुनौती देता है
  • इजराइल में हर नागरिक को 3 वर्षो तक सेना में सेवा देनी पड़ती है चाहे वह PM का पुत्र ही क्यों न हो।
  • इजरायल की जनसंख्या न्यूयॉर्क की आधी जनसंख्या के बराबर है। इजराइल का कुल क्षेत्रफल इतना है कि तीन इजराइल मिल कर भी राजस्थान जितना नहीं हो सकते।
  • इजरायल की भाषा हिब्रू भाषा दुनिया में इकलौती ऐसी भाषा है, जिसको पुनर्जन्म मिला है। हिब्रू और अरबी यहां की आधिकारिक भाषा है।
  • इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा मुल्क है, जहां महिलाओं को अनिवार्य रूप से सैन्य सेवा में काम करना होता है।
  • इजरायल दुनिया में उन 9 देशों में शामिल है, जिसके पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है। जिसके इस्तेमाल से वो ड्रोन चलाता है। इजरायल अपने सेटेलाइट सिस्टम किसी के साथ साझा नहीं करता।
  • इजरायल दुनिया का एकमात्र देश है, जिसके क्षेत्र में 21वीं सदी में 20वीं सदी की तुलना में अधिक वृक्ष थे।
  • नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होनें इजरायल की यात्रा की।
  • इजरायल की वायुसेना दुनिया में चौथे नंबर की वायुसेना है।यह किसी भी हमले की सूरत में न सिर्फ जवाब देने में सक्षण हैं, बल्कि किसी भी दुश्मन को पल भल में तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं। सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही उससे आगे है। 
  • इजरायल दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जो समूचा एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है। इजरायल के किसी भी हिस्से में रॉकेट दागने का मतलब है मौत। इजरायल की ओर जाने वाला हर मिसाइल रास्ते में ही दम तोड़ देता है।
  • इजरायली बैंक द्वारा जारी नोट को दृष्टिहीन भी पहचान सकते हैं, क्योंकि उसमें ब्रेल लिपि का भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • इजरायल घरेलू कंप्यूटर उपयोग के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है। दुनिया में पहला फोन मोटोरोला कंपनी ने इजरायल में ही बनाया था और माइक्रोसॉफ्ट के लिए पहला पेंटियम चिप इजरायल में ही बना था। यही नहीं, पहली वॉइस मेल तकनीक इजरायल में ही विकसित की गई थी।
  • इजरायल अपने जन्म से अब तक 7 लड़ाइयां लड़ चुका है। जिसमें अधिकतम में उसने जीत हासिल की है। इजरायल दुनिया में जीडीपी के प्रतिशत के मामले में सर्वाधिक खर्च रक्षा क्षेत्र पर करता है।
  • इजरायल के सभी स्टूडेंट्स, चाहे वह लड़का हो या लड़की, को हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिवार्य रूप से मिलिट्री सर्विस जॉइन करनी पड़ती है. इस सर्विस की अवधि लड़कों के लिए तीन साल और लड़कियों के लिए 2 साल होती है।
  • इजराइल कभी किसी देश या संगठन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आंतकवादी घटनाये या हमला मत कीजिये….
  • बल्कि इजराइल कहता है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुस कर के उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे।
  • अगर आप इजराइल के दुश्मन हो और आप मुस्लिम हो तो आपका इस दुनिया में कही भी जिन्दा रह पाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है।
  • युद्ध में इजराइल का कोई मुकाबला नहीं है जैसे हमने बताया एक बार 7 देश एक साथ मिलकर कोशिश कर चुके हैं लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी और बचा-कूचा विवादित क्षेत्र भी इजराइल ने हथिया लिया था।
  • दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इजरायल के पास प्रति व्यक्ति म्यूजियम की संख्या सबसे अधिक है।
  • 1952 में अमेरीका ने अल्बर्ट आइंस्टीन को इजराइल का राष्ट्रपति बनने की पेशकश की परन्तु आइंस्टीन ने यह पेशकश यह कह कर ठुकरा दी कि वह राजनीति के लिए नही बने. इसका कारण यह है कि आइंनस्टाइन एक यहुदी थे और इजराइल एक यहुदी देश।
  • इजरायल में रविवार के दिन नाक साफ नही कर सकते। ऐसा करने पर आप पर मामला दर्ज हो सकता है।
  • दुनिया में पहला एंटीवायरस सबसे पहले सन 1979 में इजरायल में बना। माइक्रोसॉफ्ट और सिस्को ने अमेरिका के बाहर अपने रिसर्च सेंटर सिर्फ इजरायल में ही बनाए। पहला PC वायरस किसने बनाया? ये जानने के लिए क्लिक करे।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि हर पाकिस्तानी पासपोर्ट पर लिखा होता है कि यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशो में मान्य है।
  • इजरायल के कृषि उत्पादों में 25 साल में सात गुणा बढ़ोतरी हुई है, जबकि पानी का इस्तेमाल जितना किया जाता था, उतना ही अब भी किया जा रहा है।
  • इजरायल अपनी जरुरत का 93 प्रतिशत खाद्य पदार्थ खुद पैदा करता है। खाद्यान्न के मामले में इजरायल लगभग आत्मनिर्भर है।
  • दुनिया की सबसे छोटी बाइबल इजरायल में तैयार हुई है, जो 4.76 मिलीमीटर लंबी और चौड़ी है।
  • जब फिलिस्तीनी आतंकवादियो ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक गेम्स विलेज में घुसकर 12 इस्राइली खिलाडियों की हत्या कर दी थी, तब प्रधानमंत्री श्रीमती गोल्डा मायर ने सारे मृत खिलाडियो के घरवालो को खुद फोन करके कहा की हम बदला लेकर रहेंगे। उन्होंने अपनी गुप्तचर एजेंसी मोसाद को पूरी छुट दे दी और कहा “इस घटना में जितने लोग भी शामिल है, वो चाहे दुनिया के किसी भी देश में हो , उनको जिन्दा नहीं रहने देना है।
  • इजरायल में तय वजन से कम वजन होने पर किसी भी सुंदरी को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाता। यहां स्वस्थता का मतलब कम वजन बिल्कुल भी नहीं है।
  • इजरायल में यहूदी सुअर नही पाल सकते। यह कानूनन जुर्म है।
  • इजरायल के 10 में से 9 घर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी का इस्तेमाल पानी गर्म करने में होता है।
  • शिक्षा की बात करें तो जनसंख्या के हिसाब से सर्वाधिक विश्वविद्यालय इजरायल में है। यहां प्रति 10 हजार की आबादी में 109 रिसर्च पेपर प्रकाशित होते हैं। जो दुनिया में सर्वाधिक है। यहां किताबों के मामले में प्रति व्यक्ति के हिसाब से सर्वाधिक किताबें छपती हैं।
  • इजरायल में सिर्फ 40 बुक स्टोर्स हैं। क्योंकि सरकार हर किताब को मुहैय्या कराती है। इजराय में छपने वाली हर किताब की एक कॉपी जेविश नेशनल यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में रखी जाती है।
  • इजरायली मीडिया को मिडिल ईस्ट के देशों की तुलना में सर्वाधिक स्वतंत्रता हासिल है। इजरायल दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा मीडिया कवरेज पाता है।
  • इजरायल जैसे छोटे से देश में 37 राजनीतिक पार्टियों ने सन 2013 के चुनाव में हिस्सा लिया था। इजरायल मिडिल ईस्ट का इकलौता ऐसा देश है, जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार हासिल है।
  • इजरायल हीरों की होल सेल व्यवसाय का केंद्र है। यहां दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक हीरों की कटिंग और पोलिशिंग होती है।
  • इजरायल में 137 ऑफिसियल बीच हैं। जबकि इजरायल के पास महज 273 किमी समुद्री तट है।
  • इजरायल व्यावसायिक दृष्टि से दुनिया में तीसरे स्थान पर है। इजरायल में 3000 से अधिक हाई-टेक कंपनी हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा(सिलिकॉन वैली को छोड़कर) है।
  • इजरायल दुनिया में सर्वाधिक शरणार्थियों को आश्रय देने वाला देश है। दुनिया भर के यहूदियों को जन्म लेते ही इजरायल की नागरिकता मिल जाती है। जो जब चाहें वहां बस सकते हैं।

Israel इजराइल का इतिहास:-

इज़राइल दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है। यह दक्षिणपूर्व भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है। इसके उत्तर में लेबनॉन, पूर्व में सीरिया और जॉर्डन तथा दक्षिण-पश्चिम में मिस्र है।

मध्यपूर्व में स्थित यह देश विश्व राजनीति और इतिहास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इतिहास और प्राचीन ग्रंथों के अनुसार यहूदियों का मूल निवास रहे इस क्षेत्र का नाम ईसाइयत, इस्लाम और यहूदी धर्मों में प्रमुखता से लिया जाता है। 

यहूदी, मध्यपूर्व और यूरोप के कई क्षेत्रो में फैल गए थे। उन्नीसवी सदी के अन्त में तथा फ़िर बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में यूरोप में यहूदियों के उपर किए गए अत्याचार के कारण यूरोपीय (तथा अन्य) यहूदी अपने क्षेत्रों से भाग कर येरूशलम और इसके आसपास के क्षेत्रों में आने लगे। सन् 1948 में आधुनिक इसरायल राष्ट्र की स्थापना हुई।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Post acchi lagi ho to share karen...