Sidhu Moose Wala Profile: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपने गानों में पंजाबी स्वैग और रैप का तड़का लगाने वाले सिद्धू मूसेवाला की हत्या कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की इस तरह सरेआम हत्या से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक दमदार सिंगर क्षति हुई है. साथ ही मूसेवाला के चाहने वालों में शोक लहर दौड़ पड़ी है. इस बीच हम आपको इस लेख में बताने जा रहें कि आखिर कौन थे सिद्धू मूसेवाला.
कहां जन्में सिद्धू मूसेवाला
यूथ के फेवरेट सिंगर और रैपर में से एक सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में एक पंजाबी परिवार के घर में हुआ था. पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था.
गानों में गाड़ी और बंदूक दिखाने के थे शौकिन
खबरों की माने तो दरअसल जिस गांव से सिद्धू मूसेवाला नाता रखते थे, उसी मनासा गांव से उनकी मां सरंपच रही. इतना ही नहीं अक्सर सिद्धू मूसेवाला अपने गानों में बदूंकों को हवा में लहराते हुए और बड़ी गाड़ियों को दिखाते थे. जिससे पता लगता था, कि उन्हें इन सबका असल जिंदगी में शौक है. हालांकि इन सबको लेकर कई बार सिद्धू मूसेवाला को आलोचना का सामना करना पड़ा था. साथ ही हिंसा और बंदूकों के कल्चर को अपने गानों में बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
एके 47 में वायरल हुई थी तस्वीर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि एक बार देश में चल रहे कोरोना काल के दौरान फायरिंग रेंज पर सिद्धू मूसेवाला को एके-47 बंदूक के साथ फायरिंग करते हुआ देखा गया था. इससे जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उसके बाद मूसेवाला के खिलाफ मुकादमा भी लिखा गया था. इस पूरे प्रकरण के बाद सिद्धू मूसेवाला ने अपने अगले गाने में इस सब जिक्र करते हुए बड़ी-बड़ी बातें की. यह मामला गाने की शूटिंग को लेकर था.
कॉलेज के दिनों से शुरू किया था गाना
सिद्धू मूसेवाला ने अपने कॉलेज के दिनों से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ रुख किया था. इस दौरान वह कॉलेज में प्रैक्टिस किया करते थे, साथ ही अपने गानों की शूटिंग भी किया करते थे. सिद्धू मूसेवाला की गायकी और रैप करने का अंदाज फैन को काफी रास आता था. जिसकी बदौलत अपनी कार में ड्राइव करते वक्त और पार्टियों में उनके गाने सुना करते थे.
इस गाने से बने सुपरस्टार
मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला ने एक गायक तौर पर नहीं ब्लकि एक लिरिक्स राइटर के रूप में की थी. इस मशहूर गाने का नाम लाइसेंस है, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने अपनी आवाजा दी थी. इसके बाद बतौर गायक सिद्धू मूसेवाला पहली बार जी वेगन के जरिए सबके सामने पेश हुए थे. इतना ही नहीं अपने छोटे से करियर में सिद्धू मूसेवाला ने ब्राउन बॉयज के साथ सारे सांग पर काम किया था. हालांकि सिद्धू मूसेवाला को सबसे अधिक पहचान उनके फेमस सांग सो हाई से मिली. सिद्धू के ट्रैक को वर्ल्ड वाइड काफी लोगों ने पसंद किया. इसके बाद ही सिद्धू मूसेवाला रातों-रातों एक चमकता सितारा बन गए. यही कारण है कि सिद्धू मूसेवाला के इस सो हाई सांग पर 477 मिलियन ब्यूज यूट्यूब पर मौजूद हैं.
छोटे से करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि
सिद्धू मूसेवाला के गायकी के अनोखे अंदाज को देश दुनिया के तमाम लोगों ने सराहा था. जिसके तहते इनके सुपरहिट गाना एके-47 यूके एकल चार्ट में शामिल हुआ था. इसके दूसरी ओर साल 2020 के दौरान द गार्जियन की ओर से 50 लेटेस्ट कलाकारों की सूची में सिद्धू मूसेवाला का भी नाम था.
इंजीनियरिंग की थी पढ़ाई
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला ने लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियर की पढ़ाई की थी. इतना ही नहीं राजनीति से भी सिद्धू मूसेवाला का नाम जुड़ा रहा था. दरअसल पिछले साल ही एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह काग्रेंस लीडर राहुल गांधी के साथ नजर आए थे.
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...