बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत लगती है लेकिन अंदर झांकने पर आपको इसमें कुछ ऐसी ओछी हरकतें देखने को मिल जाएगी। जिससे कभी-कभी कई बड़े स्टार के फिल्मी करियर को बहुत बड़ा झटका लगा है। फिल्म में किसी रोल को फिल्म आने के लिए एक्टर्स एक बड़ा समझौता करना पड़ता है जिससे कई बार उन्हें शर्मिंदगी से गुजरना पड़ता है।
इसबेला कैफ – कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को कौन नहीं जानता लेकिन इनकी बहन जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ बड़ा नहीं कमाया है ।लेकिन ना जाने उनका नाम कैसे एक एमएमएस उठाने में दर्ज हो गया। जिसके बाद से उनके परिवार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी ।वहीं कैटरीना ने अपनी बहन को लेकर जल्दी पुष्टि करते हुए कहा कि एमएमएस में उनकी बहन नहीं बल्कि कोई और है क्योंकि वह उस दौरान न्यूयॉर्क में थी।
वीना मलिक
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को कौन नहीं जानता ?एक बार इनके नाम पर भी एमएमएस बनाने की खबर उड़ी थी। वीडियो में वीना और उनके कोस्टार रंजन वर्मा एक बेहद बोल्ड दृश्य में देखे गए ।जिससे यह चर्चा के विषय बने रहे। हालांकि बाद में उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा किया उनकी फिल्म 50-50 का फिल्म आया एक दृश्य था।
आर्यन खान- नव्या नवेली नंदा
किंग खान के बेटे आर्यन खान और बॉलीवुड के जाने-माने महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता। अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा का नाम भी एक बार एमएमएस में घसीटा गया था इसमें वे दोनों एक-दूसरे को अतरंग रूप से किस करते हुए दिखाई दे रहे थे।
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी का एक वीडियो 2015 में इंटरनेट पर तब वायरल हो गया। उस समय लुक को लेकर काफी आलोचना की गई। वीडियो में अंशिका बिना कपड़ों के नहा रही थी, हालांकि कुछ समय बाद खुलासा हुआ ।इसमें हंसिका नहीं बल्कि कोई और महिला थी जोकि हूबहू हंसिका जैसी देखने में लग रही थी।
शाहिद कपूर- करीना कपूर खान
एक समय था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर खेल अफेयर को लेकर काफी चर्चा जोरों पर थी। बाद में दोनों ने अपना रास्ता बदल दिया। उस दौरान इनके कुछ निजी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे थे ,लेकिन बाद में दोनों ने आरोपों को खारिज करते हुए झूठा साबित कर दिया और दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए।
सोहा अली खान
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कम समय में ही काफी नाम और शोहरत कमाई है कुछ साल पहले सुबह का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वह सेमी न्यूड नजर आ रही थी हालांकि इस वीडियो की सत्यता प्रमाणित नहीं हो पाई।
राधिका अप्ते
बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने अपने अभिनय के बल पर बी टाउन में अपनी एक नई पहचान बनाई है। इस अभिनेत्री की खासियत यह थी कि इन्होंने बिना किसी हिचक बड़े पर्दे पर बोल्ड सीन को बखूबी रूप से फिल्माया ।जिससे इनको पापुलैरिटी तो मिल गई लेकिन इन की कुछ तस्वीरें और इंटिमेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे जिससे इनको शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी।
प्रीति गुप्ता
कई एक्ट्रेस की तरह प्रीति भी एक केस में फस गई थी जब उनका एक न्यूज़ और सेमी न्यूड तस्वीर पूरे इंटरनेट पर छा गई थी
प्रीति जिंटा
बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस में प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है इन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया एक बार इनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था जिसमें प्रीति नहाते हुए दिख रही थी बाद में प्रीति ने बयान दिया कि यह उनका वीडियो नहीं है।
मोना सिंह
जेसी जैसी कोई नहीं की खूबसूरत स्टार मोना सिंह को छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सभी जानते हैं।इनकी एक्टिंग को सभी ने सराहा है। अभी हाल में ही एक वीडियो में एक महिला को देखा गया जो कि बिना कपड़े के कमरे में घूम रही है। देखने में क्यूट स्टार मोना सिंह जैसी लग रही है। बेहद ही जल्द यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया ।इस पर मोना का कहना है यह एडिटेड संस्करण था जिसमें वह नहीं है।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...