इससे पहले वनइंडिया पर आपने पढ़ा उन रेस्त्रां के बारे में जहां कमोड में भोजन परोसा जाता है और लोग चाव से खाते हैं। आज हम आपको सैर करायेंगे उस रेस्त्रां की, जहां निर्वस्त्र लड़कियों के शरीर पर स्नैक्स परोसे जाते हैं और लोग मजे ले-ले कर खाते हैं।
भारत के परिप्रेक्ष्य में यह अश्लीलता से कम नहीं, लेकिन जापान में ऐसे रेस्त्रां काफी प्रचलित हैं। इन रेस्त्रां को नयोटियामोरी रेसत्रां कहा जाता है। इन रेस्त्रां में बड़ी-बड़ी डाइनिंग टेबल पर यहां की खास डिश सुशी सा साशिमी को लड़कियों के ऊपर परोसा जाता है। ये रेसत्रां खास तौर से इसी काम के लिये एक से एक सुंदर मॉडलों को पैसा देकर बुलाते हैं, ताकि वो अपने यहां बनायी जाने वाली सुशी का अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इसके लिये रेस्त्रां खुलने से पहले ही लड़कियां आती हैं और कस्टमर आने के पहले टेबल पर नग्न लेट जाती हैं। फिर बाकी के कर्मचारी उनके शरीर पर एक-एक कर हरी सब्जियों, सलाद और सुशी से डेकोरेशन करते हैं। सभी तैयारियां के बाद फिर डाइनिंग टेबल पर लड़की के चारों तरफ वाइन ग्लास रखे जाते हैं, ताकि यदि कोई सुशी के साथ शराब या वाइन पीना चाहते तो पी सकता है।
इस डाइनिंग टेबल के चारों तरफ कुर्सियां सजा दी जाती हैं। फिर जब कस्टमर आते हैं तो वो अपनी पसंद की टेबल चुन कर भोजन मंगवाते हैं। सुशी का टेस्ट लेने के लिये वो सीधे लड़की के शरीर के ऊपर से स्नैक्स उठाते हैं और खाते हैं। इस दौरान लड़की के गुप्तांग व वक्ष सिर्फ पत्तों और हरी सब्जियों से ढके होते हैं। इसे यहां के कल्चर की बुराई कहिये या अच्छायी जब किसी होटल में पार्टी का आयोजन होता है तो बीच में लड़की लेटी रहती है और लोग चारों ओर बैठकर मजे ले-लेकर सुशी का स्वाद लेते हैं और मजे करते हैं।
ये तो रही न्योटियामोरी रेस्त्रां की कहानी, इसी प्रकार जापान में ननटाईमोरी रेस्त्रां होते हैं, जहां लड़की की जगह लड़के टेबल पर होते हैं।
Nyotaimori Restaurant of Japan
नयोटियामोरी रेस्त्रां
इन रेस्त्रां को नयोटियामोरी रेसत्रां कहा जाता है। इन रेस्त्रां में बड़ी-बड़ी डाइनिंग टेबल पर यहां की खास डिश सुशी सा साशिमी को लड़कियों के ऊपर परोसा जाता है।
People celebrate parties around
लड़की के चारों तरफ बैठकर होती है पार्टी
इन रेस्त्रां में जब किसी पार्टी का आयोजन होता है, तो लोग निर्वस्त्र लड़की के चारों तरफ बैठकर पार्टी का आयोजन करते हैं और खूब मजे लूटते हैं।
Sushi presentation
ऐसे परोसी जाती है सुशी
इस रेस्त्रां में कुछ इस तरह से सुशी डिश परोसी जाती है। खास बात यह है कि लड़कियां खुद इस प्रदर्शन के लिये तैयार होती हैं।
Women get heavy remuneration
अच्छा पैसा मिलता है महिलाओं को
इन रेस्त्रां में अपने शरीर पर सुशी परोसने के लिये राजी होने वाली महिलाओं को अच्छा पैसा भी मिलता है। इसी लिये नयोटियामोरी टेबल पर भोजन करने के लिये आपको बुकिंग करानी होती है।
Sushi presentation
कुछ इस तरह लोग खाते हैं सुशी
यह तो महज एक महिला की तस्वीर है, जो सीधे मुंह से उठाकर सुशी खा रही है। लेकिन ऐसे तमाम पुरुष भी आते हैं जो इसी तरह सुशी खाते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...