दोस्तों आप सब का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग khabri ji में तो आइए आज हम बात करेंगे सफेद बालों की समस्या के बारे में दोस्तों यह समस्या भारत में बहुत ही गंभीर होती चली जा रही है अब इससे तो छोटे बच्चे भी नहीं बच सके हैं !
यह समस्या तो 15 या 20 साल के लड़के लड़कियों में देखी जाने लगी है बहुत से लोग कुछ हेयर कलर का इस्तेमाल करने लगते हैं या तो कुछ लोग महंगे महंगे तेल भी लगाते हैं लेकिन दोस्तों उससे कोई फायदा नहीं होता लेकिन क्या आप जानते हैं इसका समाधान आयुर्वेद में मौजूद है जिससे आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके जड़ से काले बाल पा सकते हैं!
तथा इन उपायों के इस्तेमाल से आप के बाल काले तो होंगे ही साथ में लंबे घने भी हो जाएंगे तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो हमारे बालों को काला घना करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है दोस्तों इस से पहले आप नीचे घंटे के बटन पर क्लिक करके हमारी नोटिफिकेशन को इनेबल कर लीजिए इससे जब भी हमारा कोई घरेलू नुस्खा आएगा आपको सबसे पहले पता चल जाएगा!
तो यह रहे बालों को जड़ से काला करने के घरेलू नुस्खे।
(२). एलोवेरा का नाम तो सभी जानते हैं लेकिन इसकी उपयोगिता के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है एलोवेरा के इस्तेमाल से बाल जड़ से काले व घने हो जाते हैं इसके लिए आप एलोवेरा जल इस्तेमाल कर सकते हैं !
या फिर अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो बहुत अच्छी बात है आप उसको जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
(3). बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल भी बहुत अच्छा रहता है इसके लिए आपको आंवला को नींद और रीठा में मिलाकर बालों में लगाना है फिर एक घंटे बाद धो दें ऐसा सप्ताह में दो बार करने पर जल्द असर दिखता है!
(3). बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल भी बहुत अच्छा रहता है इसके लिए आपको आंवला को नींद और रीठा में मिलाकर बालों में लगाना है फिर एक घंटे बाद धो दें ऐसा सप्ताह में दो बार करने पर जल्द असर दिखता है!
(4). आमतौर पर प्याज का उपयोग खाने में किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है इसका रस बालों में लगाने से बाल काले हो जाते हैं इसके लिए आपको प्याज पीसकर उसका रस निकाल कर अपने बालों में लगाना है इससे बाल में चमक भी आती है!
(5). कालीमिर्च ना केवल एक मसाला है बल्कि यह एक घरेलू औषधि भी है इससे इसे आपको पानी में उबालना है अब इस उबले हुए पानी को नहाने के पानी में मिलाकर उससे नहाना है इससे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाता है!
यह तो रही बाल काले करने की बात अब हम आपको बताएंगे यदि आपके बालों में रूसी यानी डैंड्रफ है
तो आप क्या करें आमतौर पर लोग डैंड्रफ होने पर तरह-तरह के शैंपू इस्तेमाल करते हैं जिनसे हमारे बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं और डैंड्रफ भी नहीं जाता तो इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप घरेलू नुस्खों से से छुटकारा पाएं तो दोस्तों रूसी से निबटने का जो हम आपको नुस्खा बताने वाले हैं!
इसके लिए आपको चाहिए प्याज लहसुन और सेब का सिरका सेव का सिरका को किसी भी सुपरमार्केट मिल जाएगा इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को एक छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें अब इसमें दो लहसुन की कली भी मिला दें अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं मिक्सर में चला कर। इसका पतला पेस्ट तैयार कर लें अब इसे किसी कपड़े की सहायता से छानकर किसी भी जार में भरकर रख लें अब जितना भी रस है इतनी ही मात्रा में हमें इसमें सेब का सिरका मिलाना है!
अब इन सभी चीजों का अच्छे से मिक्स करना है इसके बाद अब हमारा यह नुस्खा तैयार हो गया अब आपको जो ध्यान रखना है कि आप अगर इस को फ्रिज में रखते हैं तो आपको सिर्फ प्लास्टिक यह शीशे की बोतल में ही रखना है इसको किसी स्टील या लोहे के बर्तन में नहीं रखना है!
इस नुस्खे का इस्तेमाल एक या 2 दिन छोड़कर ही करें लगातार इसका इस्तेमाल ना करें इसके बाद आप देखेंगे आपके डैंड्रफ के बाल झड़ने की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाए!
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आपसे शेयर कर गया तथा कमेंट में हमें जरूर बताइए!
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...