लड़कियां अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई के दौरान इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो... Video

एक लड़की जन्म से बचपन और किशोरावस्था से लेकर वयस्क होने तक स्त्री मानव होती है। इस शब्द का उपयोग एक जवान महिला के लिए भी होता है।


लड़कियां को अपने बालों और चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिये तरह तरह के प्रयास करती रहती हैं, लेकिन जब प्राइवेट पार्ट की सफाई की बात आती है तो अधिकतर लड़कियां इस ओर विशेष ध्यान नही देती हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जो लड़कियों को प्राइवेट पार्ट की सफाई के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।

प्राइवेट पार्ट की सफाई के दौरान ठंडे पानी के स्थान पर गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, पर पानी अधिक गर्म नही होना चाहिए।

लगातार पसीना निकलते रहने से प्राइवेट पार्ट से अजीब सी गंध आने लगती है, इसके लिए दही से अपने इस हिस्से को साफ करें, याद रखें कि परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।

पीरियड्स के दौरान हर 4 से 6 घंटे में पैड जरूर बदलें, इससे किसी प्रकार का संक्रमण होने का खतरा नही रहता है।
प्राइवेट पार्ट के आसपास के बालों को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए जिससे इन्फेक्शन या खुजली की समस्या न हो।

हमेशा कॉटन के बने अंडरगारमेंट ही इस्तेमाल करें, सिंथेटिक कपड़ों से बने अंडरगारमेंट स्किन के लिए अच्छे नही होते हैं।
अपने स्वास्थ्य और skin care tips पाते रहने के लिए green कलर के bell icon को प्रेस करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ