सफेद बाल उखाड़ने से क्या होता है? Home remedy for Black hair

दोस्तों आप सब का बहुत-बहुत स्वागत है! हमारे ब्लॉग jankari.xyz में तो आइए आज हम बात करेंगे सफेद बालों की समस्या के बारे में दोस्तों यह समस्या भारत में बहुत ही गंभीर होती चली जा रही है! अब इससे तो छोटे बच्चे भी नहीं बच सके है! 


यह समस्या तो 15 या 20 साल के लड़के लड़कियों में देखी जाने लगी है! बहुत से लोग कुछ हेयर कलर का इस्तेमाल करने लगते है! या तो कुछ लोग महंगे महंगे तेल भी लगाते है! लेकिन दोस्तों उससे कोई फायदा नहीं होता लेकिन क्या आप जानते है! इसका समाधान आयुर्वेद में मौजूद है! जिससे आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके जड़ से काले बाल पा सकते है! 

सफ़ेद बालों को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां है, अधिकतर लोग मानते है! कि एक सफेद बाल को तोड़ने से और बहुत सारे सफेद बाल निकलने लगेंगे! जबकि यह  सच नहीं  है! एक सफ़ेद बाल इस तरीके से आसपास के बालों को सफ़ेद नहीं कर सकता है! हम सफ़ेद बालों के लिए बहुत ख़ास उपाय बताने वाले हैं!

तथा इन उपायों के इस्तेमाल से आप के बाल काले तो होंगे ही साथ में लंबे घने भी हो जाएंगे तो आइए जानते है! कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो हमारे बालों को काला घना करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है! दोस्तों इस से पहले आप नीचे घंटे के बटन पर क्लिक करके हमारी नोटिफिकेशन को इनेबल कर लीजिए इससे जब भी हमारा कोई घरेलू नुस्खा आएगा आपको सबसे पहले पता चल जाएगा 

तो यह रहे बालों को जड़ से काला करने के घरेलू नुस्खे।

(1). आपको कच्चा पपीता लेना है! अब इसे पीसकर पेस्ट बना लेना अब इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार अपने बालों पर लगाना है! फिर आधे से 1 घंटे के बाद अपने सर को धो देना इससे बहुत जल्द ही बाल जड़ से काले हो जाते है! और इसका फायदा यह है! कि इससे आपके बाल झड़ना भी बंद हो जाते है! 

(२). एलोवेरा का नाम तो सभी जानते है! लेकिन इसकी उपयोगिता के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है! एलोवेरा के इस्तेमाल से बाल जड़ से काले व घने हो जाते है! इसके लिए आप एलोवेरा जल इस्तेमाल कर सकते है! 
या फिर अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है! तो बहुत अच्छी बात है! आप उसको जेल का इस्तेमाल कर सकते है! ।
(3). बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल भी बहुत अच्छा रहता है! इसके लिए आपको आंवला को नींद और रीठा में मिलाकर बालों में लगाना है! फिर एक घंटे बाद धो दें ऐसा सप्ताह में दो बार करने पर जल्द असर दिखता है! 

(4). आमतौर पर प्याज का उपयोग खाने में किया जाता है! लेकिन क्या आपको पता है! इसका रस बालों में लगाने से बाल काले हो जाते है! इसके लिए आपको प्याज पीसकर उसका रस निकाल कर अपने बालों में लगाना है! इससे बाल में चमक भी आती है! 

(5). कालीमिर्च ना केवल एक मसाला है! बल्कि यह एक घरेलू औषधि भी है! इससे इसे आपको पानी में उबालना है! अब इस उबले हुए पानी को नहाने के पानी में मिलाकर उससे नहाना है! इससे ऐसा करने से कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाता है! 

यह तो रही बाल काले करने की बात अब हम आपको बताएंगे यदि आपके बालों में रूसी यानी डैंड्रफ है! .

तो आप क्या करें आमतौर पर लोग डैंड्रफ होने पर तरह-तरह के शैंपू इस्तेमाल करते है! जिनसे हमारे बाल झड़ना शुरू हो जाते है! और डैंड्रफ भी नहीं जाता तो इसका सबसे अच्छा उपाय है! कि आप घरेलू नुस्खों से से छुटकारा पाएं तो दोस्तों रूसी से निबटने का जो हम आपको नुस्खा बताने वाले है! 

इसके लिए आपको चाहिए प्याज लहसुन और सेब का सिरका सेव का सिरका को किसी भी सुपरमार्केट मिल जाएगा इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को एक छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें अब इसमें दो लहसुन की कली भी मिला दें अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं मिक्सर में चला कर। इसका पतला पेस्ट तैयार कर लें अब इसे किसी कपड़े की सहायता से छानकर किसी भी जार में भरकर रख लें अब जितना भी रस है! इतनी ही मात्रा में हमें इसमें सेब का सिरका मिलाना है! 

अब इन सभी चीजों का अच्छे से मिक्स करना है! इसके बाद अब हमारा यह नुस्खा तैयार हो गया अब आपको जो ध्यान रखना है! कि आप अगर इस को फ्रिज में रखते है! तो आपको सिर्फ प्लास्टिक यह शीशे की बोतल में ही रखना है! इसको किसी स्टील या लोहे के बर्तन में नहीं रखना है! 

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको रूई की सहायता से अपने बालों की जड़ों में लगाना है! अब इससे लगाने के बाद आपको मसाज करनी है! फिर 10 मिनट के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें क्योंकि इसकी खुशबू अच्छी नहीं लगती है! इसलिए आपको अपने बालों को अच्छे से धोना जरूरी है! इसकी खुशबू भले ही अच्छी ना हो लेकिन इससे मिलने वाले परिणाम बहुत ही अच्छे होते है! यदि फिर भी आपको इसकी खोज बोल नहीं पसंद है! तो आप इसमें पांच बूंद पेपरमिंट ऑयल भी मिला सकते है! 

इस नुस्खे का इस्तेमाल एक या 2 दिन छोड़कर ही करें लगातार इसका इस्तेमाल ना करें इसके बाद आप देखेंगे आपके डैंड्रफ के बाल झड़ने की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाए 
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है! तो आपसे शेयर कर गया तथा कमेंट में हमें जरूर बताइए 

QnA ?

Question :- एलोवेरा से बाल काले कैसे करें?
Answer:- इसका उत्तर इस पोस्ट में ही हमने दे ऊपर दिया है! please point  नंबर 2 पढ़ें!

Question :- सफेद बाल उखाड़ने से क्या होता है?
Answer:- सफ़ेद बाल को उखाड़ना नहीं चाहिए! और यदि आप सफ़ेद बाल उखड़ते है तो इससे कुछ नहीं होता है!

Question :- सफेद बाल का इलाज?
Answer:- इस पुरे लेख को ध्यान से पढ़ें कई सरे उपाय बताये गए हैं!

Question :-  क्या  सफेद बालों को आधे घंटे मे हमेशा के लिए जड़ से काला किया जा सकता है सकता है ?
Answer:-  नहीं ! और यदि आप कोई केमिकल युक्त दवाई बालों पैर लगते हो तो और ज़्यादा हानि हो सकती है!

Question :- दाढ़ी के सफेद बाल होने के कारण?
Answer:- अक्सर खराब lifestyle, पोषक तत्वों की कमी और भी कुछ कारणों से न केवल हमारे सिर के बाल  बल्कि दाढ़ी (Beard)  के बाल भी सफेद हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त Melanin hormone  की कमी के कारण भी अक्सर दाढ़ी के बाल सफेद हो जाते हैं। सफेद बालों को काला करने के लिए कुक उपाय इस लेख में मौजूद हैं।

Question :- किस विटामिन की कमी से बाल सफेद होते है?
Answer:- हमारे बालों के लिए vitamin B6 और B12  काफी महत्वपूर्ण हैं! आपके body में जब इस Vitamin की कमी होती है! तो आपके बालों को Oxigen मिलना कम हो जाता है! जिसके परिणाम स्वरुप आपके बाल सफेद होने लगते हैं!

Question :- कम उम्र में बाल सफेद क्यों होते हैं?
Answer:- कम Age  में Hair whitening की समस्या होना इन दिनों एक आम बात है! खराब Lifestyle, mental pressure, hormones में बदलाव  जैसे कई कारणों के चलते समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं!

Question :- (white hair Solution in patanjali) वाइट हेयर सलूशन इन पतञ्जलि?
Answer:- white hair problem के लिए पतंजलि के कई सारे प्रोडक्ट जाते हैं। पर मैंने इन प्रोडक्ट्स को पर्सनली कभी इस्तेमाल नहीं किया है। इसलिए मैं इस पर कोई भी राय नहीं दे सकता हूं यदि आप कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने रिस्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

thanks...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ