10 new born baby care tips Hindi

https://www.jankari.xyz/2021/10/top-baby-care-tips-hindi.html

आपने सुना होगा की माँ बनने का एहसास होता है बहुत खास! इसके साथ ही पहली बार मां बनने का एहसास करने वाली कोई भी महिला उसी Baby के साथ एक मां के रूप में जन्म लेती है! ऐसे ने उसे अपनी नन्ही सी जान की care करने से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं होती है!

और New Born Baby की Care करना बेहद ही सावधानी का कार्य होता है आज हम आपको इस Article में बताएंगे कि कैसे आप अपने New Born Baby की Care आसानी से कर सकते हैं? तो आइए जानते हैं।

साफ सफाई का रखें ध्यान :-

Baby की साफ-सफाई की Care का कार्य सबसे अहम और सबसे पहला कार्य होता है यदि आप साफ सफाई पर ध्यान नहीं देंगी तो आप Baby को Healthy रखने में नाकाम हो जाएंगी साफ सफाई रखने के लिए आप को ध्यान रखना है कि जब आप Baby को गोद में ले तो हाथों को धो लें ऐसे में आपके हाथों के Germs Baby तक नहीं पहुंचेंगे।

गोद में लेने का तरीका :-

कई केस में ऐसा देखा गया है कि सही तरीके से Baby को गोद में ना उठाने पर उसकी रीढ़ की हड्डी या गर्दन में दबाव बन जाता है जिससे आगे चलकर गंभीर Problem का सामना भी करना पड़ता है! ऐसे में आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक Baby को गोद में उठाना चाहिए आपको यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि Baby की हड्डी बिल्कुल कोमल और मुलायम होती हैं उनमें हल्के दबाव से नुकसान पहुंच सकता है।

Baby के रोने पर क्या करें :-

लगभग आप सब जानती होंगी कि जब Baby रोता है तो अक्सर कई लोग यहां में से ज्यादातर लोग उसे लेकर हिलाने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से Baby के Brain को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

हवा में उछालना :-

कुछ लोग Baby से खेलते समय उसे गोद में लेकर हवा में उछाल ते हैं Doctor के मुताबिक ऐसा करना बेहद ही खतरनाक हो सकता है जरा सी सावधानी ना रखने पर Baby जमीन पर भी गिर सकता है और बार-बार उसे हवा में उछाल में से लगने वाली झटके के कारण Baby को हड्डी और ब्रेन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शरीर को टच में रखें :-

इस पर बहुत ही कम लोग ध्यान देते हैं पर क्या आप जानती है बहुत जरूरी Baby को आप अपने सीने से लगा कर रखेंगे तो आपकी शरीर की गर्माहट दिल की धड़कनों को नियंत्रित करने में मदद करेगी अक्सर देखा जाता है! कि ऐसा करने से Baby का विकास तेजी से होता है।

Baby का Brain विकास :-

क्या आप जानते हैं आपके Baby के Brain का विकास करने के लिए आपका उससे बात करना बेहद जरूरी है या बात सुनने में तो अजीब लग सकती है लेकिन इससे Brain का विकास तेजी से होता है और उसके Brain में ध्वनि और शब्दों की आवाज क्षत्रिय रहती हैं जिससे Baby जल्दी बोलने लगता है।

Baby की त्वचा की Care :-

एक Healthy बच्चा बार बार toilet करता है ऐसे में यदि आप उसके अंडर Garments या उसके Dyper को बार-बार चेक नहीं करते हैं तो उसे स्किन प्रॉब्लम जैसे स्किन पर लाल चकते जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आपको इस बात का बहुत ध्यान रखना है ऐसे में आप Baby को होने वाली Allergy से भी बचा सकते हैं।

समझिए उसकी जरूरत :-

आपका Baby बोल नहीं पाता है ऐसे में उसकी जरूरतों को समझना बहुत ही Important है आपको इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि आप के Baby को किस चीज की जरूरत है, ऐसे में बच्चे को स्तनपान (Brest feed) जरूर करवाएं आपको हर 2 घंटे में Baby को स्तनपान (Brest feed) कराना बहुत आवश्यक है।

एक New Born Baby 24 घंटे में 16 से 18 घंटे की नींद लेना चाहता है और यह नींद से शरीर के लिए और उसकी दिमागी विकास के लिए बेहद जरूरी नहीं है Baby को स्तनपान (Brest feed) कराते समय आप यह जरूर देखने की आप की निप्पल साफ है इसका आपको खास ख्याल रखना है।

इसके अलावा आपको यह ध्यान देना है कि आपके स्तनपान (Brest feed) कराने से बच्चे का पेट भर पा रहा है या नहीं या आपकी निप्पल से पर्याप्त दूध निकल पा रहा है या नहीं इस चीज का आपको का ख्याल रखना है और यदि ऐसा है तो अन्य विकल्प के तौर पर आपको Bottel में दूध भरकर देना चाहिए।

दूध की Bottel की सफाई कैसे करें :-

जब आप अपने New Born Baby को Bottel में दूध पिलाते हैं तो उसकी साफ सफाई भी बहुत आवश्यक हो जाती है ऐसे में आपको उस Bottel को गर्म पानी से साफ करना चाहिए और Bottel के निप्पल को अच्छी तरह साफ कर ले नहीं तो यह बच्चे को बीमार कर सकता है।

Baby को नहलाने का खास तरीका :-

लगभग हर मां की बड़ी परेशानियों में से एक के किस Baby को कैसे नहलाएं ऐसे में आपको चाहिए कि सावधानीपूर्वक Baby को बाथ टब में बैठा कर स्पंज की सहायता से महिलाएं जिससे आपके बेबी के शरीर पर कोई नुकसान ना हो और यह भी ध्यान रखें कि आप कोई अच्छे ब्रांड का सोप ही इस्तेमाल करें।

हल्की थपकि है ज़रूरी :-

आपको अक्सर अपने Baby को सीने से लगाकर उसकी पीठ पर हल्की हल्की थपकी जरूर देना चाहिए जिससे कि उसके शरीर से हवा पास हो सके यह आप को स्तनपान (Brest feed) कराने के बाद जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से Baby जरूरी बर्प ले पाता है।

Baby को सुलाने का खास तरीका :-

अक्सर देखा जाता है कि New Born Baby की एकदम से मृत्यु हो जाती है बहुत ही कम लोग इसका असल कारण समझ पाते हैं और बहुत कम लोग इस पर ध्यान देते हैं आपको Baby को पर्याप्त नींद देनी है साथ ही उसके बिस्तर का का ख्याल रखना है कि उस पर Baby आराम से करवट बदल सके और बिस्तर को साफ रखें।

तो यह तरीके आपको एक Perfect मां बनने में help करेंगे! और इससे आपकी Baby का विकास बहुत तेजी से होगा! यदि आप लोगों को इस topic से संबंधित कोई Question पूछना है? तो आप comments करके पूछ सकते हैं! हमारी team इसका जवाब zarur देगी ।

Thanks...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ