महिलाओं के बारे में रोचक बातें जरूर पढ़ें।

Amazing Facts about woman in Hindi: महिलाएं और पुरुष मानव जीवन के परस्पर पूरक धुर हैं, किसी एक के बिना हम मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. स्त्री और पुरुष जीवन के विकास में बराबर भागीदारी निभाते हैं।

लेकिन शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तौर पर वह एक-दूसरे से कई मायनों में अलग होते हैं. महिलाएं जीवन के बहुत सारे स्तरों पर पुरुषों से ज्यादा महत्वपूर्ण और समझदार साबित होती हैं, वहीं कुछ मामलों में वह कमजोर दिखाई पड़ती हैं।


आदि काल से ही हम सब महिलाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर समझने की कोशिश करते रहे हैं. औरतों के दिमाग को समझने और उनकी शारीरिक क्षमताओं को जानने के लिए कितने ही रिसर्च और अध्ययन बहुत लम्बे समय से किये जा रहे हैं।

लोक मान्यताओं में एक कहावत है कि ‘ त्रिया चरित्र को समझना बहुत मुश्किल है’. इस कहावत का अर्थ महिलाओं के मनोविज्ञान की जटिलता के बारे में बताता है. 


इस पोस्ट में हमने महिलाओं के बारे में ऐसी ही 40+ रोचक तथ्यों के बारे में बताया है.

महिलाओं के बारे में रोचक तथ्य | Facts about Women in Hindi

#1. महिलाओं की आँखें, पुरुषों से ज्यादा प्रकार के रंग देखने की क्षमता रखती हैं. एक स्टडी के अनुसार महिलाओं की आँखें पुरुषों से 20% ज्यादा कलर्स को पहचान सकती हैं. 

#2. हम लोग अक्सर कहते हैं कि महिलाएं बातूनी होती हैं, यह सच है. अध्ययन बताते हैं कि औरतें एक दिन में पुरुषों की तुलना में लगभग 13000 ज्यादा शब्द बोलती हैं. औरतें एक दिन में लगभग 20,000 शब्द बोल देती हैं, जबकि पुरुष केवल 7000 शब्द तक ही बोलते हैं.

#3. Psychology Today की एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं का दिमाग बचपन में पुरुषों की तुलना में तेजी से विकसित होता है. इसी कारण से लड़कियाँ बचपन में लड़कों की तुलना में जल्दी समझदार और mature हो जाती हैं.   

#4. शराब या अल्कोहल महिलाओं के शरीर को पुरुषों की तुलना में ज्यादा और तेजी से नुक्सान पहुंचाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में अल्कोहल की वजह से लीवर से जुड़ी बीमारियाँ बहुत जल्दी से फैलती हैं. 

#5. कहा जाता है कि हर सफल इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है और यह ज्यादातर सच भी होता है लेकिन इसका उल्टा भी उतना ही सच मालूम पड़ता है. आज के समय में दुनिया की टॉप 20 अमीर महिलाओं में से अधिकतर महिलाओं की संपत्ति उनके पति या पिता से मिली हुई है.

#6. लम्बे समय तक माना जाता था कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में बेहतर Multi-tasker (एक समय में एक से अधिक काम करना) होती हैं लेकिन ज़र्मन यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च के अनुसार ऐसा नहीं है. महिलाएं और पुरुष दोनों ही की कार्य करने की क्षमता एक से अधिक काम एक साथ करने पर घट जाती है. हमारी सामजिक संरचना ऐसी है कि औरतें एक साथ बहुत सारे काम करती हैं और इसी कारण से इस बात को ज्यादा बल मिला.

#7. कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि महिलाएं जानबूझकर खतरा उठाना पसंद नहीं करती हैं. ऐसा दिमाग के एक हिस्से के कारण होता है. दिमाग का वो हिस्सा जो निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होता है महिलाओं में पुरुषों की तुलना में बढ़ा होता है. 

#8. ज्यादातर हमने देखा है कि शादी के बाद या रिलेशनशिप में आने के बाद पुरुषों का वजन बढ़ जाता है. ऐसा उनकी महिला साथी की वजह से होता है. असल में जब महिलाएं हमारे जीवन में आती हैं तो वो हमारी बेहतर केयर करती हैं और हमारे खान-पान का ध्यान रखती हैं. 

#9. अमेरिकी औरतों पर किये गए कुछ साइकोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार महिलाएं लगभग अपने जीवन का एक साल केवल यह सोचने में बिता देती हैं कि आज क्या पहना जाए.

#10. पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा झूठ बोलते हैं. कुछ स्टडीज बताती हैं कि पुरुष दिन में औसतन 6 बार झूठ बोलते हैं जबकि महिलाएं केवल 3-4 बार ही झूठ बोलती हैं.

#11. जब बात निर्णय लेने की आती है तो महिलाएं भावनात्मक पक्ष पर ज्यादा ध्यान देती हैं जबकि पुरुष तार्किक पक्ष के अनुसार फैसले लेते हैं.

#12. महिलाओं में पुरुषों की तुलना में सूंघने की क्षमता ज्यादा होती है.

#13. महिलाओं का दिमाग, पुरुषों की तुलना में छोटे आकार का होता है, लेकिन उसमें कोशिकाओं की संख्या बराबर ही होती है. औरतों के दिमाग की कोशिकाएं मजबूत घनत्व से जुड़ी होती हैं. 

#14. महिलाओं का दिल पुरुषों की तुलना में ज्यादा तेजी से धड़कता है.

#15. 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में हर 90 सेकंड में प्रेगनेंसी और बच्चे को जन्म देने के कारण एक महिला की मौत हो जाती है.

#16. महिलाओं पर उत्पीड़न का लंबा इतिहास रहा है. 1770 में ब्रिटिश संसद में एक बिल पास हुआ था जिसके अनुसार जो महिलाएं मेकअप करते हुए पाई जाती थी उन्हें डायन बताकर सजा दी जाती थी.  

#17. अमेरिका में महिलाओं की संख्या, पुरुषों से ज्यादा है. 

#18. Woman’ शब्द की उत्पत्ति ‘wyfman’ शब्द से हुई है जिसका मतलब होता है ‘ Wife of Man’.

#19. दुनियाभर में औरतों की औसत जीवन अवधि, पुरुषों से ज्यादा होती है. ऐसा उनके इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) के ज्यादा मजबूत होने की वजह से होता है.  

#20. एक सर्वे के अनुसार 70% महिलाएं सेक्स से ज्यादा चॉकलेट खाना पसंद करती हैं.

#21. कुछ रिसर्च के अनुसार औरतों पर उनके नवजात शिशु की गंध, ड्रग्स की तरह प्रभाव डालती है. इसी कारण महिलाएं अपने तुरंत जन्मे बच्चे से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाती हैं.

#22. महिलाओं की पलक झपकने की गति, पुरुषों की तुलना में दोगुनी होती है. औरतें एक मिनट में 19 बार पलक झपकाती हैं वही पुरुष केवल 11 बार पलक झपकाते हैं.

#23. महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर, पुरुषों की तुलना में ज्यादा सजग रहती हैं. औरतें ज्यादातर लोगों के बीच कम खाने का अभिनय करती हैं जबकि अकेले में वो स्वतंत्र होकर खाती हैं. 

#24. स्टडीज के अनुसार महिलाएं जितना ज्यादा शारीरिक रूप से संतुष्ट होती हैं, पीरियड्स के दौरान उन्हें उतना ही कम दर्द का अनुभव होता है.

#25. Hymen (महिला जननांगों के बीच एक झिल्ली) का औरतों की वर्जिनिटी से कोई मतलब नहीं होता है. यह झिल्ली को कई बार खेलते-कूदते या कोई एडवेंचर करते हुए भी नुकसान हो जाता है.

#26. लड़कियाँ भी अकेले में या अपने नज़दीकी दोस्तों के साथ उसी प्रकार की बात करती हैं जिस प्रकार लड़के आपस में बात करते हैं.

#27. महिलाएं पुरुषों की तुलना में अपनी गलती महसूस करने पर जल्दी खेद प्रकट करती हैं.

#28. महिलाएं, पुरुषों की तुलना में सूचनाओं या खबरों को तेजी से फैलाती हैं.

#29. पीरियड्स महिलाओं के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. औरतें औसतन अपनी ज़िंदगी के 4 साल पीरियड्स के दौरान गुजार देती हैं.

#30. एक अध्ययन के अनुसार जिन महिलाओं की लम्बाई ज्यादा होती है, उनमें कैंसर होने की की संभावना ज्यादा होती है. पहनावे का प्रमुख अंग हील्स (ऊंची एड़ी के चप्पल या जूते) का निर्माण दरअसल पुरुषों के लिए हुआ था. पुराने समय में हील्स पहनना मर्दाना गौरव माना जाता था.

#32. एक रिसर्च के अनुसार महिलाएंं womens , पुरुषों mens की तुलना में ज्यादा सपने (बुरे/भयावह) देखती हैं. औरतों के सपने भावनात्मक ज्यादा होते हैं. पुरुष अपने सपने ज्यादा समय तक याद नहीं रख पाते हैं.

#33. कुछ महिलाओं का जन्म दो गर्भाशयों के साथ होता है. इस विशेष परिस्थिति को गर्भाशय डिडेलफिस कहा जाता है. इस दुर्लभ परिस्थिति वाली महिलाओं के कभी-कभी योनी (महिला जननांग) भी दो होती हैं.

#34. महिलाओं में मेकअप makeup करने या सजने सवरने की आदत प्राचीन काल से ही रही है. प्राचीन रोम में औरतें मेकअप करने के लिए अन्य प्राकृतिक साधनों के साथ योद्धाओं के पसीने तक का भी प्रयोग करती थी.

#35. हर साल पूरी दुनिया में 8 मार्च का दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. बहुत सारे देशों में इस दिन छुट्टी भी होती है.

#36. महिलाओं की वेजाइना का औसत pH मान (किसी पदार्थ/तरल की क्षारकता) 4.5 के पास होता है. किसी टमाटर की क्षारकता भी pH scale पर इसके बराबर ही होती है.

#37. औरतें, पुरुषों की तुलना में बचपन से ही चेहरे की हाव-भाव, भावनात्मक बातों और इशारों में ज्यादा बेहतर तरीके से समझने की क्षमता रखती हैं. –

#38. महिलाओं, पुरुषों की तुलना में सामाजिक तनाव को ज्यादा साझेदारी से हल करती हैं. पुरुष ज्यादातर इससे दूर भागते हैं.   

#39. 30 से 40 वर्ष उम्र के बीच वाली औरतों की सेक्सुअल आकांक्षाए, जवान लड़कियों की तुलना में ज्यादा होती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ