Amazing Facts about Rat in Hindi चूहों के बारे में रोचक तथ्य

चूहे की उम्र कितनी होती है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि ये अपना 2nd birthday भी कभी-कभी ही मना पाते है. भगवान गणेश के वाहन और लगभग सभी चीजों को कुतरने वाले चूहों के बारे में आज हम आपको मजेदार तथ्य बताने जा रहे है…

Rabit in hindi 1 से 10

1. यदि चूहे को सिंपल और ड्रग वाला पानी पीने को दिया जाए तो ये हमेशा ड्रग वाला पानी चुनेगा.

2. चूहा लगातार 3 दिन तक पानी में तैर सकता है, तीन मिनट तक सांस रोक सकता है और टाॅयलेट फ्लश करने पर भी जिंदा बच सकता है. (और उसी रास्ते से वापिस भी आ सकता है क्योंकि इनकी याद्दाशत बहुत तेज होती है).

3. चूहे को अच्छे से दिखाई नही देता लेकिन इनकी सूंघने और चखने की शक्ति कमाल होती है. ये चूहे मारने की दवा का स्वाद केवल थोड़ा सा चखकर हमेशा के लिए याद कर सकते है.

4. चूहा उन जानवरों से एक है, जिन्हें सबसे पहले अंतरिक्ष में भेजा गया. अंतरिक्ष में सबसे पहला चूहा 1961 में फ्रांस ने भेजा था.

5. English में चूहे को Mouse, Rat या Mice कहते है. Mouse संस्कृत के शब्द मस (mus) से बना है जिसका अर्थ होता है – चोर.

6. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चूहों के गुणा होने की गति इतनी तीव्र है कि वे महज 18 महीनों में 2 लाख से ज्यादा वंशज पैदा कर सकते हैं. एक चूही साल में 15 बार 6 घंटे तक 500 चूहों के साथ संभोग कर सकती है. चूहें 3 से 4 महीने की उम्र में सेक्स के लायक हो जाते है.

7. भारत के राजस्थान के बीकानेर में एक ‘Deshnoke‘ नाम की जगह है जहाँ ‘कर्णी माता‘ नाम का चूहों का मंदिर है इसमें 20,000 से ज्यादा चूहे हैं. यहाँ लोग प्रार्थना करने आते है और चूहों को अनाज और दूध खिलाते है.

8. 19वीं शताब्दी में, लंदन में ‘Rat Baiting‘ खेल बहुत प्रसिद्ध था. इसमें सैंकडो चूहों के पीछे उन्हें मारने के लिए एक आदमी या कुत्ते को लगाया जाता था. इस खेल में ‘जैको‘ नाम के एक आदमी ने सन् 1862 में 5 मिनट 28 सैकेंड में 100 चूहें मारकर रिकाॅर्ड बनाया था.

9. चूहा अगर 50 फीट यानि 5 मंजिला इमारत से भी कूद जाए तो भी उसे चोट नही लगेगी.

10. बिल्ली और चूहों में एक खास बात ये होती है कि ये समु्ंद्र का पानी भी पी सकते हैं.

11 से 20

11. चूहा बिना पानी के ऊँट से भी ज्यादा समय तक रह सकता है.

12. यदि आप 1912, 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984, या 1996 में पैदा हुए हो तो चीनी ज्योतिष के अनुसार, आप चूहे हैं.

13. चूहों को पसीना नही आता. ये अपनी पूँछ में मौजूद रक्त वाहिकाओं को फैलाकर और सिकोड़कर शरीर का तापमान नियंत्रण करते है.

14. वायरल बुखार से लेकर प्लेग तक लगभग 35 बीमारियों के लिए चूहें जिम्मेदार होते है.

15. चूहों के पास नाभि होती है लेकिन पित्त की थैली नही होती और ये उल्टी भी नही कर सकते.

16. दुनिया का सबसे बड़ा चूहा छोटे कुत्ते के आकार का है इसकी सिर से पूंछ तक की लंबाई 3 फीट है. और दुनिया के सबसे भारी चूहे का वजन लगभग 4 किलो है (ये दोनों अलग-अलग चूहे है).

17. अगर चूहों को सिखाया जाए तो ये अपने नाम को याद रख सकते है और जमीन में दबी माइन्स को सूँघकर खोज सकते है.

18. ‘Naked Mole‘ चूहे को दर्द नही होता और ये कैंसर का भी प्रतिरोधी है.

19. कंगारू चूहे इतने रेगिस्तानी होते है कि बिना पानी की एक बूँद पीए पूरा जीवन गुजार सकते है.

20. गुदगुदी करने पर केवल इंसान ही नहीं चूहे भी हँसते है. चूहे खुश होने पर अपनी आंखे कंपकपाते है.

Rat in hindi 21 से 24

21. एक चूहे का दिल एक मिनट में औसतन 632 बार धड़कता है जबकि मनुष्यों का प्रति मिनट सिर्फ 60 से 100 बार.

22. चूहे ध्वनि की गति से भी तेज़ अल्ट्रासॉनिक तरंगे पैदा करते हैं जिनकी तीव्रता 50 से 100 किलोहर्ट्ज़ के बीच होती है. इंसानों के कान इस तीव्रता की ध्वनि तरंगें नही सुन सकते हैं. जब इन तरंगों को इस लायक बनाया गया कि इंसान सुन सके, तो ये आवाजें सीटियों जैसी थी.

23. 2011 के एक प्रयोग में चूहे के सामने चॉकलेट, चिप्स और पिंजरे में बन्द एक और चूहा पेश किया गया था, परिणाम सामने ये आया कि उसने पहले पिजरे में बंद चूहे को आज़ाद कराया और फिर खाना भी साझा किया.

24. कनाडा के शहर अल्बार्टा में एक भी चूहा नही है. इस शहर में हर साल लगभग 12 चूहे कही न कही से प्रवेश कर ही जाते है लेकिन वो प्रजनन करने से पहले ही विशेषज्ञों द्वारा मार दिए जाते है.

चूहे सभी चीजों को कुतरते क्यों है ?

चूहे के दाँत जीवनभर बढ़ते रहते है. हर साल 4-5 इंच बढ़ते है. इन्हें कंट्रोल करने के लिए चूहे अपने दांतो को पीसते रहते है और चीजों को कुतरते रहते है. ये तार, सीमेंट, लकड़ी, कपड़े, शीशे से लेकर ऐलुमिनियम तक को कुतर सकते है. अगर वो ऐसा नही करेंगे तो उनका दाँत उनके जबड़े के बाहर चला जाएगा, और फिर ये न अपना मुँह बंद कर पाएंगे और ना ही कुछ खा पाएंगे और फिर मर जाएंगे.

अगर हम दुनिया के सभी चूहे मार देते है तो क्या होगा ?

पहली बात तो ऐसा संभव ही नही है और अगर संभव हो भी जाता है तो ऐसा करने से वैज्ञानिकों को नए प्रयोग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, खासकर के ड्रग्स और दवाओं का प्रयोग. क्योंकि इन सबका प्रयोग चूहों पर ही किया जाता हैं. ऐसे जानवर जिनका मुख्य भोजन चूहा ही हैं, वो धीरे-धीरे विलुप्त हो जायेंगे. और कई ऐसे कचरे जिसको चूहा खत्म करता हैं, वो नही हो पायेगा. बस यही होगा और कोई खास प्रभाव नही पड़ेगा.

Mouse और Rat में क्या अंतर होता है ?

वास्तव में Mouse और rats के बिच कोई साइंटिफिक या जेनेटिक अंतर नही होता हैं. बस इनके रूप और लक्षण अलग-अलग होते हैं. जैसे:- rats बहुत सावधान होते हैं, ये कोई भी काम बहुत सावधानी के साथ करते हैं जबकि mouse बहुत उत्सुक होते हैं इनमें नए काम करने की इच्छा होती हैं. rats के कान छोटे होते हैं, और इनके कानो पर घने बाल होते हैं जबकि mouse के कान बड़े और खड़े(खरगोश के जैसा) होते हैं! 

और इनके कान पर हल्के-फुल्के बाल होते हैं. mouse का शरीर हल्का भूरा होता है और पूँछ घनी होता हैं जबकि rats का शरीर पूरी तरह से भूरा होता हैं और इसके पूँछ का सिर्फ शुरुआती हिस्सा घना होता हैं. rats का वज़न mouse की तुलना में ज्यादा होता हैं. mouse, rats की तुलना में ज्यादा तेज़ी से दौड़ते हैं.

हम मच्छरों और चूहों को जड़ से खत्म क्यों नही कर पा रहे ?

हम चूहों और मच्छरों को जड़ ने नही हटा सकते, क्योंकि ये कम समय में बहुत ज्यादा बच्चे पैदा करते है. हम जितने समय में इन जीवों की आधी आबादी को खत्म करेंगे उस से बहुत कम समय में ये अपनी आबादी को दोगुना कर लेंगे. पूरी दुनिया में चूहों और मच्छरों की अनगणित आबादी है. जिन दवाओं से इनको मारा जाता हैं उन दवाओ से और भी जीवो को नुकसान होता हैं. 

जैसे, मच्छर मारने वाली दवा से मक्खी और मधुमक्खी भी मर जाते हैं और चूहे मारने वाले दवा से बहुत-सी चिड़िया और कुत्ते भी मर जाते हैं, तो ये भी संभव हैं कि चूहे और मच्छर को मारने के चक्कर में दूसरे ही जीव मर जाए. और अगर हम अपने आस-पास के इलाके से इनको जड़ से खत्म भी कर दे तो ये घने जंगलों में तो रहेंगे ही.. हमारे पास अभी ऐसा टेक्नोलॉजी नही हैं जिस से हम इनको जड़ से खत्म कर दें.

वैज्ञानिक हमेशा चूहे पर प्रयोग क्यों करते है ?

वैज्ञानिक प्रयोगों में चूहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया जानवर है. पहली बार रिसर्च में चूहे का इस्तेमाल 200 से अधिक साल पहले भोजन और ऑक्सीजन की कमी के कारण मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए किया गया था. 30 Nobel Prize विजेता भी लैब में चूहों का प्रयोग कर चुके है. 

रिसर्च में इनके अधिक प्रयोग करने की वजह ये है कि ये किसी भी जगह के अनुसार खुद को बहुत जल्दी ढाल लेते है और इनके दिमाग की बनावट और काम करने का तरीका बिल्कुल इंसानों जैसा ही है. इसलिए जब भी किसी ड्रग या दवा आदि असर देखना हो तो इंसानो से पहले चूहों पर ही देख लिया जाता है.

यदि आपके पास Rat & Mouse in Hindi / चूहों के रोचक तथ्य से जुड़ी कोई जानकारी या सवाल है तो कमेंट में बताएँ. आप इस जानकारी को summarize करके चूहा पर निबंध 💡 भी लिख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ