बनने चले थे कालीन भैया, पहुंच गए पुलिस के खुरदुरे कालीन पर
इस युवक ने मिर्जापुर वेब सीरिज के कालीन भैया के एक डायलॉग पर अपना एक शोर्ट वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.
खास बात यह है कि वीडियो में युवक क’ट्टा थामे हुए है जिसके चलते यूपी पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे गिर’फ्तार कर लिया है.
यह पूरा मामला सामने आया है चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र से. यहां रहने वाले अभिमन्यु सिंह नाम के एक युवक ने हाथ में क’ट्टा थाम रील बनकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
जिसके बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे ट्वीटर पर शेयर करते हुए चंदौली और यूपी पुलिस समेत कई लोगों को टैग करके लिखा कि यह अभिमन्यु अक्सर ऐसे ही वीडियो बनाकर लोगों को ड’रा रहा है और इस पर कार्रवाई की मांग की.
ट्वीटर पर वीडियो सामने आते है यह जमकर वायरल होने लगा और इस युवक के खिलाफ कई लोग कार्रवाई की मांग करने लगे. इसी बीच इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस में डीवाईएसपी के पद पर तैनात अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.
सुरूर था बनने का कालीन भैया…
इसके बाद डीवाईएसपी अनिरूद्ध सिंह ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें युवक के गिरफ्तारी का वीडियो भी मौजूद था. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि कालीन भइया कुल्लू.
सिंह के वीडियो में पहले तो युवक के रील वाला वीडियो दिखाया गया है और बाद में उसकी गिर’फ्तारी होकर पुलिस हिरासत में खड़े हुए दिखाया गया है.
इसके साथ ही इसमें एक लाइन भी लिखी गई है कि यूपी पुलिस का वादा है… कालीन भैया यूपी पुलिस के खुरदुरे कालीन पर.
वहीं इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए चंदौली पुलिस ने भी मजे लिए. उन्होंने लिखा कि चढ़ा था सुरूर बनने का कालीन भैया, पहुंच गए कोतवाली अब जमीन शैया. यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा हैं.
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...