इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 31 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 212वाँ (लीप वर्ष में 213वाँ) दिन है.
31-july-history-in-hindi |
वैसे तो 31 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. 1855 में आज ही के दिन अमेरिका के पहले ‘पशु चिकित्सा कॉलेज’ की स्थापना बोस्टन में की गई थी।
2. 1880 में आज ही के दिन उपन्यासकार और उर्दू लेखक ‘मुंशी प्रेमचंद’ का उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्म हुआ था. इनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था. इन्होनें करीब 300 लघु कथा, 14 उपन्यास और कई निबंध, नाटक लिखें. इनकी गबन, गोदान, ईदगाह और पंच परमेश्वर आदि रचनाएँ बहुत प्रसिद्ध हुई।
3. 1940 में आज ही दिन भारत के अमर क्रांतिकारी ‘उधम सिंह’ को लंदन में फाँसी दे दी गई थी. उधम सिंह ने जलियावाला बाग़ हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी. डायर की हत्या करने के लिए उधम सिंह ने 21 वर्षों तक मौके का इंतजार किया था।
4. 1971 में आज ही के दिन चाँद पर पहली बार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी चलायी गई थी. ‘लूनर रोविक’ नामक यह गाड़ी अपेलो-15 के अंतरिक्ष यात्री ‘जेम्स इरविन’ और ‘डेविड स्कॉट’ ने क़रीब तीन घंटे तक चाँद की सतह पर चलायी थी. इस गाड़ी को विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने डिज़ाइन किया था।
5. 1980 में आज ही के दिन हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक ‘मोहम्मद रफी’ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. मोहम्मद रफी ने हिन्दी फ़िल्मों के लगभग 7000 से ज़्यादा गाने गाए. 1967 में इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. ये दुनिया ये महफिल मेरे किसी काम की नही, क्या हुआ तेरा वादा और ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज मत होना जैसे इनके प्रसिद्ध गाने थे।
6. 1995 में आज ही के दिन भारत में पहली बार मोबाइल से बातचीत हुई थी. ये पहला कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने तत्कालीन केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को किया था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 31 जुलाई का इतिहास / 31 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 31 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...