गर्मियों में गुलाब में अच्छे फूल लाने के लिए खाद - Best Organic Fertilizer for Roses in Summer In Hindi

गर्मियों में गुलाब का फूल अच्छे से खिलता है लेकिन कई लोगों के गार्डन या गमले में लगे गुलाब में गर्मियों में भी फूल नहीं आते हैं, यदि गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधे में सही उर्वरकों का उपयोग किया जाए तो आपके गुलाब में जरूर अच्छे व बड़े फूल खिलेंगे। यदि आप इनडोर गार्डनिंग में खुशबूदार, रंग-बिरंगे गुलाब के फूलों को प्राप्त करना चाहते हैं, जो गर्मियों में भी आपके गार्डन की सुन्दरता को बढ़ाए, तो इस लेख को पूरा पढ़े जिसमें हमने आपके कई सवालों जैसे गर्मियों में गुलाब की देखभाल कैसे करें, गुलाब में ज्यादा फूल कैसे लाएं, गर्मियों में गुलाब के लिए सबसे अच्छा उर्वरक या खाद कौन सा है, के जवाबों को दिया है जिन्हें अच्छे से समझकर आप गर्मी के मौसम में आसानी से गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूल खिला सकते हैं।

गुलाब के पौधे में कौन सा खाद डालना चाहिए – Natural summer Fertilizer For Rose Plant In Hindi


यदि गर्मी के मौसम में आपके घर पर गमले या गार्डन में लगे गुलाब के पौधे खराब हो जाते हैं या उनमें अच्छे फूल नहीं खिलते हैं, तथा आप जानना चाहते हैं कि गर्मियों में गुलाब के पौधे में कौन सी खाद डालना चाहिए, जिससे गुलाब में ज्यादा फूल खिलें, तो इस लेख को आगे पढ़ें, जिसमें हमने गुलाब के पौधों की ग्रोथ बढ़ाने तथा अधिक फूल आने के लिए बहुत फायदेमंद जैविक खाद और उर्वरक के नाम तथा उनके उपयोग के साथ साथ गर्मियों में गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें, के बारे में बताया है। आइये जानते हैं गर्मियों में गुलाब में अच्छे फूल लाने के लिए बेस्ट खाद कौन सी है:


(यह भी जानें: गमले में गुलाब का पौधा कैसे लगाएं…)

फिश इमल्शन – liquid rose fertilizer Fish Emulsion in summer In Hindi


फिश इमल्शन शत प्रतिशत एक जैविक खाद है, जिसका उपयोग आप गर्मियों में गुलाब के पौधे में फूल लाने के लिए कर सकते हैं। जैविक उर्वरक फिश इमल्शन को मछली के तेल की प्रोसेसिंग के माध्यम से बनाया जाता है। फिश इमल्शन उर्वरक में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, आयरन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे पौधे में फंगस व हानिकारक कीट नहीं लगते हैं। इस तरह से फिश इमल्शन जैविक खाद गुलाब के पौधे में एक पेस्टीसाइड का भी कार्य करती है। फिश इमल्शन के उपयोग से गुलाब के फूलों का साइज़ बड़ा होता है। यह खाद पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है व सीड जर्मीनेशन में भी फिश इमल्शन जैविक खाद हेल्पफुल है।


    कब इस्तेमाल करें – गर्मियों के मौसम में दो महीने में 1 बार एवं सर्दियों के मौसम में महीने में 2 बार फिश इमल्शन जैविक खाद को सुबह के समय गुलाब के पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें – फिश इमल्शन खाद की 5ml मात्रा को एक लीटर पानी में अच्छे से घोलकर गुलाब के पौधों की जड़ों में डालना चाहिए।


गुलाब के पौधों के विकास के लिए खाद और आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:

गोबर खाद यहाँ से खरीदें

वर्मीकम्पोस्ट यहाँ से खरीदें

मस्टर्ड केक (सरसों खली) यहाँ से खरीदें

बोन मील यहाँ से खरीदें

एप्सम साल्ट यहाँ से खरीदें

स्प्रे पंप यहाँ से खरीदें

वॉटरिंग केन यहाँ से खरीदें

बोन मील – Bone Meal Fertilizer For Rose in summer In Hindi


गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधों में अच्छी फ्लावरिंग (Flowering) पाने के लिए  बोन मील एक अच्छा जैविक उर्वरक है, जिसको जंतुओं की हड्डियों को स्टीम करके एवं फिर पीसकर चूर्ण के रूप में बनाया जाता है। इसमें फास्फोरस काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है एवं साथ ही इसमें नाइट्रोजन, कैल्शियम, जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। फास्फोरस गुलाब के पौधे की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ फ्लावरिंग में भी मदद करता है एवं नाइट्रोजन पौधे की हरीयाली बढाता है।


    कब इस्तेमाल करें – गर्मी के मौसम में बोन मील ऑर्गेनिक खाद को महीने में 1 बार सुबह के समय गुलाब के पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें – बोन मील खाद को गुलाब के पौधे की मिट्टी में मिलाने से पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी चाहिए एवं फिर एक से दो मुट्ठी बोन मील खाद को पौधे की जड़ों में डालकर मिट्टी में अच्छे से मिला देना चाहिए, इसके बाद मिट्टी में पानी डाल देना चाहिए। यह ध्यान रहे कि बोन मील मिट्टी के ऊपर न रहे।


(यह भी जानें: पौधों के लिए फायदेमंद होता है मिट्टी में बोन मील का प्रयोग…)

सरसों की खली – Mustard Cake Rose Fertilizer Good For Flowering In Hindi


जैविक खाद मस्टर्ड केक में पोटेशियम, जिंक, सल्फर, फास्फोरस, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो गर्मी में गुलाब के पौधे को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं, तथा गुलाब के फूलों के अधिक उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं। सरसों के बीजों से तेल निकालने के बाद उन बीजों से मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर को बनाया जाता है। इस फर्टिलाइजर को सुबह के समय पौधों को देना अच्छा होता है।


    कब इस्तेमाल करें – महीने में एक बार मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर को गुलाब के पौधे की जड़ों में तरल खाद के रूप में डाला जा सकता है।

    कैसे इस्तेमाल करें – एक कंटेनर में मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर को पानी में डालकर दो से तीन दिन के लिए ऐसी जगह रख दें जहाँ सीधी तेज धूप न पड़ती हो। तीन दिन बाद मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर की मात्रा से दोगुना पानी मिलाकर गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें।


(यह भी जानें: सरसों खली या मस्टर्ड केक के फायदे, जो गार्डनिंग को बनाए बेहतर…)

कम्पोस्ट खाद – Rose Summer Care Fertilizer Compost In Hindiकम्पोस्ट खाद – Rose Summer Care Fertilizer Compost In Hindi


कम्पोस्ट गर्मियों में गुलाब के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है, जिसका निर्माण घर से निकलने वाली सब्जियों, फलों के छिलके तथा फूलों आदि को गोबर के साथ लम्बे समय तक अपघटित करके किया जाता है। कम्पोस्ट खाद में गुलाब के पौधे के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस व सल्फर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। फास्फोरस से गुलाब के पौधों की जड़ों तथा फूलों की ग्रोथ अच्छे से होती है। आप महीने में एक बार गुलाब के पौधे की जड़ों में एक मुट्ठी कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं।


(यह भी जानें: घर पर कम्पोस्ट खाद और उर्वरक कैसे बनाएं…)

एप्सम साल्ट – Best Fertilizer Epsom salt for rose plant in hindi


एप्सम साल्ट – Best Fertilizer Epsom salt for rose plant in hindi


सेंधा नमक जैसा दिखने वाला एप्सम साल्ट गर्मियों में गुलाब के पौधे में फूल लाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। एप्सम साल्ट में सल्फर व मैग्नीशियम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो गुलाब के पौधे में क्लोरोफिल व फूलों के उत्पादन को बढाते हैं एवं पौधे के विकास की गति में वृद्धि करते हैं। आप महीने में एक से दो बार एक चम्मच एप्सम साल्ट को गुलाब के पौधे की जड़ों में डाल सकते हैं या आप चाहे तो गुलाब के पौधे के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय भी उसमें एप्सम साल्ट को मिला सकते हैं। एक चम्मच एप्सम साल्ट को एक लीटर पानी में अच्छे से घोलकर गुलाब के पौधे की पत्तियों पर छिडकाव करना फायदेमंद होता है।


(यह भी जानें: पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐसे इस्तेमाल करें एप्सम साल्ट…)

सीवीड फर्टिलाइजर – Best Seaweed Organic fertilizer for rose plant in summer in hindi


समुद्र में उगने वाली शैवाल से सीवीड फर्टिलाइजर को तैयार किया जाता है, जो गर्मी के मौसम में गुलाब में फूल लाने के लिए बेहद उपयोगी खाद है। यह ठोस एवं तरल दोनों रूप में आता है। यदि आप ठोस सीवीड फर्टिलाइजर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 50 ग्राम सीवीड को 1 से 2 लीटर पानी में घोल लें और पूरी तरह घुलने के बाद आप इसे गुलाब के पौधे की पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं या पौधे की जड़ों में डाल सकते हैं।


यदि आप गुलाब के पौधे में तरल सीवीड फर्टिलाइजर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सीवीड फर्टिलाइजर की 3ml मात्रा को 1 लीटर पानी में अच्छे से घोल लें, एवं गुलाब के पौधे की जड़ों में डाल दें या गुलाब के पौधे की पत्तियों पर भी इसका छिड़काव किया जा सकता है। सुबह धूप निकलने से पहले इसका इस्तेमाल गुलाब के पौधे में करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। गुलाब के पौधे में इसके इस्तेमाल से गुलाब के फूलों का साइज़ बढ जाता है एवं पौधा भी हेल्दी रहता है तथा पौधे की जड़ें व पत्ते अच्छे से ग्रो कर पाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ