Shilpi Raj का नया भोजपुरी गाना 'बलमुआ डॉक्टरवा' रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

डीएनए हिंदी: भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं. बीते दिनों शिल्पी का एक एमएमएस (Shilpi Raj MMS) लीक हुआ था जिसको लेकर वो सुर्खियों में थीं. हालांकि इसपर शिल्पी ने सफाई देते हुए कहा था कि इस वीडियो में वो नहीं बल्कि कोई और लड़की है. इसी बीच उनके नया गाना बलमुआ डॉक्टरवा भी रिलीज हो गया है. शिल्पी के फैंस उनका ये वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर में इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ गए है. इससे साफ पता चलता है कि शिल्पी राज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.


शिल्पी राज के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं. हाल ही में रिलीज उनका गाना बलमुआ डॉक्टरवा (Balamuaa Doctorwa)  भी रिलीज होते ही छा गया. इस गाने में सबा खान लीड में हैं. इसके बोल लिखे हैं विजय वर्मा ने, म्यूजिक दिया है आर्य शर्मा ने और इसे डायरेक्ट किया है गोल्डी जैसवाल ने. इस गाने में सबा के बोल्ड मूव्स देख फैन उनपर फिदा हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: VIDEO: भोजपुरी ऐक्ट्रेस प्रियंका पंडित का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि शिल्पी राज भोजपुरी की बहुत ही फेमस सिंगर हैं. उन्होंने भोजपुरी के कई हिट गाने गाए हैं. अपने चार वीडियो सॉन्ग्स के 100 मिलियन व्यूज पूरे होने पर शिल्पी ने दुबई में इसकी सक्सेस पार्टी भी की थी. सिंगर के 'गरैया मछली', 'गोदानवा', 'राजा जी खून कैथी दा', 'रेलिया रे' गानों को यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यही नहीं शिल्पी ने खेसरी लाल यादव और पवन सिंह समेत कई भोजपुरी सेलेब्स के साथ काम किया है. शिल्पी ने अपने करियर में कई हिट गानें दिए हैं. उन्होंने खेसरी के साथ 'जाड़ा लगता', 'बस कर पगली', 'झगड़ा', 'दो घूंट', 'बबुआ के खुश कर दा' जैसे गानें गाए हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ