करीना कपूर खान ने खोला अपनी खूबसूरती का राज

ग्लैमरस दीवा करीना कपूर खान की ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर आकर्षण का केंद्र रहते हैं। एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए...

Routine skin care : मेरी सबसे पहली कोशिश रहती है कि मैं स्किन को केमिकल्स और टॉक्सिंस से दूर रखूं। हेल्दी स्किन के लिए दिन में तीन से चार बॉटल पानी पीती हूं। और सबसे ज़रूरी, कभी भी मेकअप उतारे बिना नहीं सोती।


Skin care products: सबसे ज़रूरी है सनस्क्रीन क्रीम, क्योंकि मेरा काम ही ऐसा है कि धूप में निकले बिना पूरा नहीं होता। और हमें घंटों धूप में रहना पड़ता है। रोज बादाम का तेल लगाती हूं, जो मेरी स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है और ग्लो बनाए रखता है।

Make-up for the day : दिन के समय मुझे ज्यादा मेकअप पसंद नहीं। पीची सॉफ्ट फिनिश के लिए लैक्मे एब्सोल्यूट मैटरीयल स्किन नैचुरल मॉस और फ्लटर यूज़ करती हूं। पलकों को काला और घना दिखाने के लिए मस्कारा लगाती हूं।

Make-up for the night: सेंशुअल लुक के लिए लैक्मे एब्सोल्यूट फेस स्टाइलिस्ट ब्लश डुओस मुझे पसंद है। इन दिनों मुझे स्कल्प्ट लुक मेरा फेवरेट है तो इसी ब्रांड की मैटी लिपस्टिक लगाती हूं। प्लम स्पेल और टैंगरीन लश मेरे पसंदीदा शेड्स हैं।

Must-have products in my handbag: लिप बाम, स्कल्प्ट लिपस्टिक और कोल अल्टीमेट काजल। मैंने कोई भी ड्रेस पहनी हो, स्कल्प्ट लिपिस्टक मुझे हमेशा कैमरा रेडी रखती है।

Hair care regime: हफ्ते में एक बार बिना नागा किए बादाम का तेल बालों में लगाती हूं। डायट का अहम रोल है तो ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के रूप में हथेलीभर कर नट्स खाती हूं।

One beauty secret : कभी-कभी मैं फुल बॉडी मसाज करवाती हूं, जिससे टॉक्सिंस बाहर निकल जाएं। और नियमित मेडीटेशन करती हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ