कुछ ऐसे लोग जिन्होंने टैटू बनवाने के लिए हद पार कर दी


तेजी से बढ़ते फैशन के दौर में यंगस्टर्स में टैटू काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। बीते कई सालों से टैटू की ऐसा ट्रेंड है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को आकर्षित कर रहा है। टैटू देखने में सबको अच्छे लगते हैं। कुछ लोग इसे फैशन ट्रेंड की तरह फॉलो कर रहे हैं तो कुछ इसे अपने दोस्तों में अपनी ट्रेंडी पर्सनालिटी दिखाने के लिए बनवाते हैं। कुछ लोग हाथ, पैर, कंधे पर कुछ लोग चेहरे पर भी टैटू बनवाते हैं। टैटू हमेशा एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट से बनवाना चाहिए जिससे हर तरह से आपकी स्किन को सेफ रहे। टैटू आपको कूल और फैशनेबल तो बनाता है पर अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है। यदि आप इससे होने वाले नुकसान को भी ध्यान में रखें तो आप इससे होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। इसलिए आज आपको शहर की स्किन डॉक्टर अर्चना सिंह बताएंगी टैटू से होने वाले नुकसान और कैसे टैटू से होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है......

कैंसर और त्वचा संबंधित रोग

टैटू बनवाते समय लोग इस बात को नहीं ध्यान रखते है कि टैटू से आपको सोराइसिस नामक बड़ी बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है। बता दें कि एक व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई सुई का दूसरे इंसान पर इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित रोग का खतरा रहता है। वहीं टैटू बनवाने से स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है।

एचआईवी और हेपेटाइटिस

ज्यादातर लोग टैटू सड़क के किनारे या ऐसे पार्लर से बनवाते हैं जो सस्ते हों, पर इसका यह नुकसान होता है कि वो लोग एक ही सुई को हर किसी पर प्रयोग करते हैं जिससे एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है।

tattoo banwane

रंगों में होते है विषैले

आपको ये भी जानना चाहिए कि टैटू बनाते समय लिए प्रयोग की जाने वाली स्याही में कई तरह के विषैले तत्व मौजूद होते हैं, जिनसे त्वचा कैंसर का खतरा बना रहता है। टैटू बनाने वालों द्वारा प्रयुक्त नीले रंग की स्याही में कोबाल्ट और एल्यूमिनियम होता है जबकि लाल रंग की स्याही में मरक्यूरियल सल्फाइड और दूसरे रंगों की स्याहियों में शीशा, कैडमियम, क्रोमियम, निकल, टाइटेनियम और कई तरह की दूसरी धातुएं मिली होती हैं। इन तत्वों से आपके त्वचा पर एलर्जी उत्पन्न होने का खतरा रहता है.

त्वचा से जुड़ी अन्य परेशानियां

टैटू बनवाने से त्वचा में लालिमा, मवाद, सूजन जैसी कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं। इसके अलावा कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमण भी आपको इनसे हो सकते हैं। पर्मानेंट टैटू के दर्द से बचने के लिए कई लोग नकली टैटू का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसा ना करें। इससे आपको और भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

tattoo banwane के मांसपेशियों को नुकसान

टैटू बनाने के दौरान कुछ डिजाइनों में टैटू उकेरने वाली सूईयों को शरीर में गहरा चुभाया जाता है, जिससे मांसपेशियों तक को नुकसान पहुंचता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि शरीर पर तिल वाले स्थान पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए।

सावधानी बरतना है जरूरी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि टैटू बनवाने से पहले लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए। इसके अलावा आपको किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए जो इस कला में माहिर हो। स्पेशलिस्ट उपकरण और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ