सामंथा ने कहा, मुझे नागा चैतन्य संग एक बंद कमरे में...

एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु

कॉफी विद करन सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार शामिल हुए। इस दौरान सामंथा ने पति नागा चैतन्य से तलाक को लेकर कई सारी बातें शेयर की। उन्होंने एक्स पति के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करन (Koffee With Karan) सीजन 7 का तीसरा एपिसोड बीती रात लाइव हुआ। इस बार के एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) शामिल हुए। शो में सामंथा ने अपनी पर्सनल लाइफ और पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक और उनसे रिश्ते को लेकर कई सारी बातों का खुलासा किया, जो वाकई चौंकाने वाला था। उन्होंने ये तक कहा कि यदि हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो चाकू या पिर नुकीली चीजों को छुपाना होगा नहीं तो कुछ भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि नागा चैतन्य के लिए उनकी फीलिंग्स अभी काफी हार्ड है।

अक्षय कुमार संग डांस करते ही एंट्री

करन जौहर के चैट शो में इस बार अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु पहुंचे थे। दोनों ने शो में पुष्पा के आइटम नंबर ऊं अंटावा.. पर डांस करते हुए एंट्री ली थी। शो में जब करन ने सामंथा ने पूछा कि जब आप दोनों अलग हुए तो आपको सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोलिंग झेलनी पड़ी होगी। जवाब देते हुए सामंथा ने कहा- हां, लेकिन इसके बारे में मैं कोई शिकायत नहीं कर सकती। मैंने बस ट्रांसपेरेंट रहने की कोशिश की और अपना रास्ता खुद चुना। जब तलाक हुआ तो मैं इस मुद्दे को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो सकती थी लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस हूं और मेरी जवाबदारी थी कि मैं फैन्स के सवालों का जवाब दूं और मैंने ऐसा ही किया। अब मैं इन सबसे बाहर आ चुकी हूं। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- तलाक के बाद मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी, लेकिन अब लाइफ काफी बेहतर हो गई है। मैं खुद भी मजबूत हो गई हूं।

tapsee-pannu-beauty

Yashika-anannd-beauty-secrets 

Bold-janhvi-kapoor

Janhvi-kapoor-hot

malaika-arora-hot

प्रेजेंट में एक्स पति संग रिश्तों पर बोली सामंथा

तलाक के बाद एक पति के साथ रिश्तों के सवाल पर सामंथा रुथ प्रभु ने बहुत ही चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा- अगर हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो आपको चाकू या फिर नुकीली चीजों को छुपाना होगा। इससे साफ जाहिर होता है कि यदि दोनों को कमरे में बंद कर दिया जाए तो एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और हाथापाई या फिर मार-काट पर उतर आएंगे। सामंथा ने कहा कि फिलहाल उनके रिश्तें एक्स पति के साथ अच्छे नहीं है लेकिन हो सकता है कि भविष्य में चीजें ठीक हो जाए। शो में सामंथा, करन की टांग खिंचाई करने में पीछे नहीं रही। उन्होंने कहा- शादी न चलने का कारण कुछ हद तक भी हो। तुमने ही लाइफ को कभी खुशी कभी गम की तरह दिखाया लेकिन जिंदगी केजीएफ की तरह है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ