अक्सर ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स की फिटनेस और जवानी के चर्चे होते हैं. एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेज को देखकर कहा जाता है कि 'उनके लिए उम्र एक नंबर है', 'समय के साथ वो और जवान' होते जा रहे हैं. लेकिन सच ये है कि इंडस्ट्री में बूढ़े सितारों की मांग कम है. इस बारे में कई सेलिब्रिटीज ने बात की है. काम करते रहने और पर्दे पर बने रहने के लिए सेलेब्स अपने खान-पीने का ध्यान रखने और वर्कआउट के साथ-साथ सर्जरी की मदद भी लेते हैं. लेकिन राधिका आप्टे (Radhika Apte) ऐसी नहीं हैं.
courtesy: Instagram/radhikaaapte
राधिका ने यंग दिखने के लिए नहीं लिया सर्जरी का सराहा
अपने एक इंटरव्यू में 37 साल की राधिका आप्टे ने खुलासा किया था कि उन्हें यंग एक्ट्रेसेज के हाथों रोल्स गंवाने पड़े हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को सच बताते हुए कहा कि वह यंग दिखने के लिए सर्जरी करवाने वाले जाल में कभी नहीं फंसीं. राधिका का मानना ये भी है कि उनके शब्दों को सनसनीखेज बना दिया गया है, क्योंकि इंडस्ट्री में मर्दों और औरतों के लिए चीजें बदल भी रही हैं.
इस साल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा था, 'मैं जिस बात के साथ सही में स्ट्रगल कर रही हूं वो है लोगों का उम्र से ना लड़ पाना. खासकर इंडस्ट्री में लोग सर्जरी करवाते हैं. मुझे मेरे कई साथी पता हैं जिन्होंने जिन्होंने अपने चेहरे और शरीर को बदलने के लिए ढेरों सर्जरी करवाई हैं.'
सेलेब्स करवाते हैं ढेरों सर्जरी
इसी बयान की तरफ इशारा करते हुए राधिका आप्टे से रिजेक्ट होने के बारे में पूछा गया. उनसे पूछा गया है कि क्या दूसरी एक्ट्रेस उनसे ज्यादा सुंदर हैं या उनके मुकाबले ज्यादा बिकती हैं इसलिए ऐसा होता है. सिद्धार्थ कनन को इस बात का जवाब देते हुए राधिका ने कहा, 'इसमें सच्चाई है, लेकिन इसे सनसनीखेज बना दिया जाता है और फिर इसका मतलब बदल जाता है. उम्र एक फैक्टर है और आप इस बात को नकार नहीं सकते कि लोग कम उम्र की एक्ट्रेसेज को बड़ी कमर्शियल फिल्मों में लेना चाहते हैं. ये सच है.'
उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे कई दिन रहे हैं जब आपको कहा जाता है कि 'हां, आपके अंदर ये-ये चीज नहीं है और हम ये-ये चीज चाहते हैं'. आप देख नहीं सकते लोग कितनी सर्जरी करवाते हैं. एक इमेज है जिसका पीछा हम कर रहे हैं, और ये सिर्फ भारत में ही नहीं है. ये दुनियाभर में है. कई महिलाएं इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं.'
वैसे राधिका ये भी मानती हैं कि समय के साथ चीजें बेहतर हो रही हैं. उन्होंने कहा, 'ब्रांड हर उम्र और साइज के मर्दों और औरतों को प्रमोट कर रहे हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मैंने इस चीज के साथ स्ट्रगल किया था. और मैं ऐसे लोगों को जानती हूं तो इससे स्ट्रगल करते हैं. ये सच्चाई है. ये आपके ऊपर निर्भर करता है. लोग हार मान ही लेते हैं, अपने पर कुछ ना कुछ करवाने लगते हैं. ये बहुत मुश्किल पोजीशन होती है.
- https://wstories.jankari.xyz/tmkoc-sonu-bold/
- https://wstories.jankari.xyz/tapsee-pannu-beauty/https://wstories.jankari.xyz/Yashika-anannd-beauty-secrets/
- https://wstories.jankari.xyz/Bold-janhvi-kapoor/
- https://wstories.jankari.xyz/Janhvi-kapoor-hot/
- https://wstories.jankari.xyz/malaika-arora-hot/
- https://wstories.jankari.xyz/Sonu-bhide-hot-tmkoc/
- https://wstories.jankari.xyz/sonal-chauhan-hot/
- https://wstories.jankari.xyz/twinkle-made-fun-of-karwa-chauth/
- https://wstories.jankari.xyz/ambani-vs-adani-top-5-business-man/
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...