उल्लू के बारे में हैरतअंगेज रोचक तथ्य । Owl In Hindi

Owl जितना डरावना होता है उतना ही बुद्धिमान भी… क्या आप भी उल्लू को बेवकूफ समझते हो ? यदि हाँ, तो बड़ी भूल कर रहे हो. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Owl एक चंट पक्षी है… क्या आपको उल्लू की कीमत का अंदाजा है ? या फिर Owl का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है ? नही ना… तो चलिए आज जान लेते है इस पक्षी के बारे में जानकारी 

Owl-in-hindi

उल्लू के बारे में हैरतंगेज तथ्य 1 – 10

1. Owl is a symbol of ‘Wisdom’ & हिन्दू देवी ‘लक्ष्मी’ का वाहन है.

2. धरती पर Owl की 200 से ज्यादा किस्में मौजूद है, ये अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाए जाते है.

3. Owl ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता हैं.

4. उल्लू एक साल में 1000 चूहें खा जाता है.

5. Owl अपनी गर्दन को 270° तक घुमा सकता है. दोनों तरफ 135-135°. इसका मतलब यदि आप इसके पीछे भी खड़े हो तो भी यह आपको बिना शरीर हिलाए सिर्फ गर्दन घुमाकर देख सकता है.

6. उल्लू किसी भी वस्तु का 3d image देख सकता हैं… यानी ये किसी वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई.. तीनों देख सकता हैं.

7. धरती का जो सबसे छोटा Owl है उसमें सिर्फ 31 ग्राम वजन है, ‘ELF’ नाम का यह उल्लू 5 इंच लंबा है.

8. धरती का जो सबसे बड़ा Owl है उसके पंख 5 फीट लंबे है. ‘Great Horned’ नाम के इस उल्लू का वजन 2.5 किलो तक हो सकता है.

9. Owl अपने ताकतवर बच्चे को पहले खाना खिलाते है और कमजोर को बाद में.

10. उल्लू इंसानो से 10 गुना धीमी आवाज भी सुन सकते है और किसी भी दिशा में अपने कानों को सुनने के लिए घुमा सकता है. ये रात के अंधेरे में अपने शिकार को देखकर नही बल्कि उसकी आवाज सुनकर पकड़ते है.

ये भी पढ़ें:–

लड़कियों में पीरियड के बारे में रोचक जानकारी


Owl in hindi हैरतंगेज तथ्य 11 – 22

11. उल्लू दिन में नही बल्कि रात में जागता है.

12. Owl की आंखे उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है, जो कभी हिलती नही है बल्कि एक जगह फिक्स रहती है.

13. उल्लू के पंजे 135 kg per square inch का force लगा सकते है जो एक तगड़ी इंसानी बाइट के बराबर है.

14. Owlओं के समूह को ‘Parliament’ कहा जाता है.

15. उल्लू, चूहे, सांप, गिलहरी, मछली से लेकर दूसरे Owlओं तक को खा जाते है ये लगभग 30 साल जीते है इनके दाँत नही होते तो ये अपने खाने को चबाते नही, बल्कि सीधे ही निगल जाते है.

16. UK में आप उल्लू को पाल सकते है लेकिन USA में नही, और भारत में इसका शिकार करना भी गैरकानूनी है.

17. धरती पर 6 करोड़ साल पुराने Owl के जीवाश्म पाए गए है.

18. उल्लू प्राचीन समय से ही पाॅपुलर है, फ्रांस में 30,000 साल पुरानी पेंटिंग पर Owl छपा हुआ मिला है.

19. Owl उड़ते समय बिल्कुल भी आवाज नही करता. क्योंकि इनके पंख का ऊपरी हिस्सा एक मुलायम छाल से बना होता है जो आवाज को अपने अंदर सोखता है और इसके पंख हवा को अपने अंदर से गुजरने देते है तो जब हवा टकराएगी ही नही तो आवाज कैसे होगी.

20. उल्लू बहुत महंगा होता है भारत में उल्लू की कीमत लगभग 60,000 रूपए है. क्योंकि Owl का उपयोग बहुत जगह होता है जैसे इसके सिर के ऊपर की छाल काला जादू में इस्तेमाल की जाती है और इसके शरीर के कई अंग दवाइयाँ बनाने में भी काम आते है. और आजकल तो मलेशिया जैसे देशों मे उल्लू का मांस खाने की आदत भी चल पड़ी है.

21. उल्लू को दिन में धुंधला और रात में साफ दिखाई देता है.

उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है हम इंसान क्यों नही ?

  • उल्लू रात के घने अंधेरे में इंसानो से 100 गुना बेहतर और 100 फीट दूर तक देख सकता है. हमारी आंखो के अंदर rods और cones होते है. Rods जो देखने की क्षमता रखत हैं, ये अँधेरे में अच्छे से काम करते हैं और Cones जो रंग को पहचाने की क्षमता रखते हैं, ये उजाले में सही ढंग से काम करते हैं. उल्लू की आँख में cones कम और rods ज्यादा होते है. इसिलये ये अँधेरे में भी इतने अच्छे से देख पाता हैं, लेकिन cones कम होने के कारण ये सही से रंग को पहचान नही पाता.
  • उल्लू की आँख उसके पूरे वजन का 5% यानि बहुत बड़ी होती है, जिससे ये बहुत मात्रा में light capture करता हैं.. और दिन में सूरज की रोशनी के कारण इसकी आँख चौंधिया जाती हैं और ये देख नही पाता.
  • उल्लू की आंखों की पुतलियों की फैलने की क्षमता हमसे अधिक होती है. इसलिए रात के समय हल्के से हल्का प्रकाश भी इनकी इन से हो कर पर्दे तक पहुंच जाता है. इसकी आंख का पर्दा लेंस से कुछ अधिक दूर होने से उस पर चित्र भी बड़ा बनता है.
  • इसके अतिरिक्त उल्लू की आंखों में प्रोटीन से बना लाल रंग का एक पदार्थ भी होता है जिससे उल्लू की आंखें रात के प्रकाश में अधिक संवेदनशील हो जाती है अपनी और की इन विशेषताओं के कारण उल्लू अंधेरे में भी देख सकता है.

यदि आपके पास Owl in Hindi/उल्लू के रोचक तथ्य से जुड़ी कोई जानकारी या सवाल है तो कमेंट में बताएँ. आप इस जानकारी को विस्तार करके उल्लू पर निबंध 💡 भी लिख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ