खजूर, एक बेमिसाल औषधि Health Benefits Of Dates

https://www.khabriji.xyz/2020/01/health-benefits-of-dates.html

दोस्तों क्या आपको पता है खजूर सिर्फ एक स्वादिष्ट फल ही नहीं बल्कि यह एक दमदार औषधि भी है जिसको आयुर्वेद में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है दोस्तों खजूर को बहुत से रोगों में औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है खजूर का वृक्ष भी नारियल के वृक्ष के ही समान लंबा झाड़दार होता है!

 यह वृक्ष खाड़ी देशों में पाया जाता है इस फल को पकने के लिए काफी ज्यादा गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है इसीलिए यह खाड़ी देशों में ही उगाया जाता है यही वह फल है जो सूखने के बाद जिसका नाम परिवर्तित हो जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं छुहारे की खजूर को सूखने के बाद छुहारा कहा जाता है जिसे हम मेवा के रूप में प्रयोग करते हैं!

आइए दोस्तों हम जानते खजूर के फायदे और उसके प्रयोग के बारे में हम किस किस तरह से औषधि के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं

(1) यदि आपकी शारीरिक शक्ति में कमी है यानी कि आप बहुत कमजोर हैं तथा आपके शरीर में खून की कमी है तो आप नियमित रूप से पांच खजूर खाकर ऊपर से एक गिलास दूध पीने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है नया खून बनता है तथा इससे बीमारियों भी दूर होती हैं।

(2). यदि आपके कमर दर्द की शिकायत है तो आप पांच खजूर को दूध में उबालकर उसमें थोड़ी सी मिश्री  डालकर पीते हैं तो आपके कमर दर्द की समस्या बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी।

(3). आजकल आपने देखा होगा कि खुजली की समस्या बहुत ही आम हो गई है कोई भी घर से अछूता नहीं रहा है तो इसके लिए आपको खजूर की गुठली को जलाकर इसकी राख में थोड़ा सा कपूर और थोड़ा सा घी मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली गायब हो जाती है।

(4). यदि किसी शख्स को शराब का नशा उतारना है तो आपको खजूर को पानी में मसल कर उस पानी को शराब पिए हुए व्यक्ति को पिलाना इससे नशा तुरंत उतर जाता है!

(5) कब्ज की समस्या होने पर खजूर को रात में गर्म पानी के साथ में खा ले इसके बाद सुबह आपका पेट पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

(6).  खून की उल्टी में लाभदायक अगर किसी शख्स को यह शिकायत है तो उसे आप खजूर को खाकर पाउडर बनाकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर खिलाएंगे तो इससे उसकी उल्टी तुरंत बंद हो जाएगी!

(7) यदि किसी भी चोट या घाव है तो आपस में खजूर की गुठली का पाउडर बनाकर गांव वाले स्थान पर लगाने से गांव बहुत जल्दी भर जाता है!

(8). बार बार पेशाब आने की समस्या बहुत ही गहन बीमारी होती है जैसा कि आप समझ सकते हैं तो इसमें दोस्तों आपको सुबह व शाम दो-दो खजूर दूध के साथ लेने से यह समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी!

(9).  दोस्त बहुत लोगों को दुबले पतले होने की शिकायत रहती है इसके निवारण के लिए आपको दो खजूर सुबह खाली पेट दूध में उबालकर ऊपर से वही दूध पी लेना है ऐसा नियमित रूप से 15 दिन करने पर आपका शरीर बहुत ही बढ़िया हो जाएगा।

(10). सिरदर्द एक बहुत ही गहन बीमारी बनता चला जा रहा है आज के समय में हर इंसान को सर दर्द से जूझना पड़ता है इसके लिए आपको खजूर की गुठली को पानी में घिसकर लेप बनालें अब जब भी सिर दर्द हो तब इसे अपने सर में लगाएं इसके कुछ ही दिनों के इस्तेमाल आपको काफी राहत महसूस होने लगेगी!

(11). सर्दी जुकाम में बहुत लाभकारी है होती खजूर इसके लिए आपको दो खजूर दूध में अच्छी तरह से उबालनी है उसके बाद खजूर निकाल कर खा लेनी है और ऊपर से दूध पी लेना फिर आपको मुंह ढक कर सो जाना है इससे आपको जुखाम में कमी खुद ही दिखाई देगी यह उपाय आपको रात में करना है।

(12).  शरीर की सूजन यदि किसी शारीरिक भाग में सूजन है तो उसको मात्र खजूर का नियमित रूप से सेवन करना है इसके सेवन से ही उसकी सूजन धीरे-धीरे कम होने लगेगी!

 (13). थकावट तो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में होना लाजमी है इसके लिए आप नियमित रूप से खजूर का प्रयोग करे इससे हमारे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है!

(14). मस्तिष्क में रक्त स्त्राव होने पर आप सुलेमानी खजूर का शरबत बनाकर रोगी को पिलाएं इससे उसका मस्तिष्क में होने वाला रक्त स्त्राव बंद होगा तथा उसे बेहोशी की समस्या से निजात मिलेगी।

(15). हृदय रोग में लाभकारी है खजूर इसके लिए नियमित खजूर का सेवन करना बहुत जरूरी है जिससे कि हृदय रोग में धीरे-धीरे ही सही लेकिन लाभ जरूर होता है, दोस्तों हमने आपको धीरे-धीरे हो इसका असर होगा इसलिए कहा है क्योंकि आज जानते हैं कि हां आयुर्वेद धीरे-धीरे कार्य करता है परंतु इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है जैसा कि अंग्रेजी दवाओं में होता है।
TEAM:KHABRI ji...

तो दोस्तों यह थे खजूर के औषधीय लाभ। दोस्तों अगर यह हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करिए जिससे उन्हें भी आयुर्वेद घरेलू औषधियों का पता चले।
धन्यवाद! https://www.khabriji.xyz/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ